उत्तराखंड के डोईवाला-देहरादून हाईवे पर उस समय हड़कंप मच गया जब कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की लापरवाही के कारण एक मादा हाथी और उसका बच्चा उग्र हो गए। घटना मणिमाई मंदिर के पास की है, जहां तेज़ लाइट और डीजे साउंड से हाथी विचलित हो गए और दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पलट दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बड़ी संख्या में कांवड़िए हाईवे किनारे डेरा डाले हुए थे और वहां तेज़ संगीत बजाया जा रहा था, साथ ही तेज़ रोशनी की व्यवस्था भी की गई थी। इसी दौरान पास के जंगल से एक मादा हाथी और उसका बच्चा निकले, जो इस शोरगुल से परेशान हो गए और बेकाबू होकर सड़क पर आ गए। हाथी ने पास खड़ी दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पलट दिया। सौभाग्यवश, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
हाथी थोड़ी देर बाद जंगल की ओर लौट गए, लेकिन घटना के बाद हाईवे पर अफरातफरी मच गई। वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कांवड़ियों से अपील की कि वे जंगल के समीप तेज़ म्यूज़िक और रोशनी का प्रयोग न करें।
यह घटना वन्यजीवों और तीर्थयात्रियों के बीच संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता पर ज़ोर देती है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।