×
 

थम्मा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 11वें दिन पार किया ₹110 करोड़ का आंकड़ा

‘थम्मा’ ने रिलीज के 11वें दिन ₹111.4 करोड़ का कलेक्शन किया। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की यह हॉरर-कॉमेडी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थम्मा’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। 21 अक्टूबर को रिलीज हुई इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने 11वें दिन ₹111.4 करोड़ की कमाई करते हुए ₹110 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है और इसे मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। ‘थम्मा’ ने अपने पहले हफ्ते में ही ₹108.4 करोड़ की कमाई की थी। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क (Sacnilk) की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने ₹3 करोड़ का कलेक्शन किया।

रिपोर्ट के मुताबिक, 31 अक्टूबर को फिल्म की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 13.30% रही। रात के शो में सबसे अधिक 21.73% दर्शक पहुंचे, जबकि शाम के शो में 13.20%, दोपहर में 11.58% और सुबह के शो में 6.67% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई।

और पढ़ें: 35 साल बाद Billboard Top 40 से गायब हुआ हिप-हॉप — क्या रैप का दौर अब ढल रहा है?

‘थम्मा’ मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) की पांचवीं फिल्म है, जिसमें स्त्री, स्त्री 2, भेड़िया और मुंज्या जैसी फिल्में शामिल हैं। कहानी आलोक गुप्ता (आयुष्मान खुराना) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो वैम्पायर बन जाता है और उसी दौरान ताड़का (रश्मिका मंदाना) से प्यार कर बैठता है, जो खुद भी एक वैम्पायर है।

रश्मिका ने अपने किरदार के बारे में कहा था कि ताड़का इंसानी भावनाओं को समझने की कोशिश करती है क्योंकि वह सदियों से जंगल में रह रही है और इंसानों को देखकर उनसे सीखने की कोशिश करती है।

फिल्म में परेश रावल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, फैसल मलिक और गीता अग्रवाल शर्मा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।

और पढ़ें: इंडिया म्यूज़िक रिट्रीट: संगीत को सभागारों से बाहर लाने की अनोखी पहल

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share