संजय राउत का देवेंद्र फडणवीस पर हमला, बोले—महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था चरमराई
संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस पर हमला करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था बिगड़ चुकी है और गृह विभाग महिलाओं की सुरक्षा के प्रति असंवेदनशील हो गया है।
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शनिवार (25 अक्टूबर 2025) को महाराष्ट्र सरकार पर तीखा हमला बोला और हाल ही में महिलाओं के खिलाफ हुए अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और गृह विभाग, जिसकी जिम्मेदारी फडणवीस के पास है, “असंवेदनशील तरीके” से काम कर रहा है।
पत्रकारों से बात करते हुए राउत ने कहा, “राज्य में अब कानून का कोई डर नहीं बचा है। देवेंद्र फडणवीस ने न तो कानून-व्यवस्था की सुध ली और न ही महिलाओं की सुरक्षा की चिंता की है। उनका पूरा ध्यान विपक्ष से राजनीतिक लड़ाई और पुलिस तंत्र के दुरुपयोग पर केंद्रित है।”
उन्होंने हाल में हुई दो घटनाओं का जिक्र किया — सतारा में एक महिला डॉक्टर की मौत और मुंबई में एक 24 वर्षीय महिला की उसके पूर्व प्रेमी द्वारा हत्या। राउत ने कहा कि ऐसे अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और सरकार इन पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है।
राउत ने कहा, “गृह विभाग विपक्षी नेताओं की फोन टैपिंग और निगरानी में व्यस्त है। अगर पुलिस को राजनीतिक सेवक बना दिया जाएगा, तो अपराध रुकने के बजाय बढ़ते ही रहेंगे।”
राज्य की महिला डीजीपी रश्मि शुक्ला का जिक्र करते हुए राउत ने व्यंग्यपूर्वक कहा, “महिला डीजीपी होने के बावजूद सरकार की मशीनरी लकवाग्रस्त अजगर की तरह पड़ी है। प्रशासन पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है।”
और पढ़ें: अगले 5 साल महाराष्ट्र में ही रहूँगा : देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली जाने की अटकलों को खारिज किया
 by
 by
                                    