×
 

पाकिस्तान में तीन प्रांतों में बड़ी कार्रवाई, 52 आतंकवादी ढेर

पाकिस्तान में पंजाब, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों की कार्रवाइयों में 52 आतंकवादी मारे गए। कई हथियार, विस्फोटक और लूटी गई नकदी भी बरामद की गई।

पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने बीते 24 घंटों में तीन प्रांतों में अलग-अलग अभियानों के दौरान 52 आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना और सरकारी अधिकारियों ने शुक्रवार (30 जनवरी 2026) को यह जानकारी दी। मारे गए आतंकवादियों में अधिकांश तालिबान से जुड़े बताए जा रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब प्रांत में शुक्रवार तड़के छह आतंकवादी मारे गए, जबकि गुरुवार (29 जनवरी 2026) को बलूचिस्तान में खुफिया जानकारी के आधार पर की गई दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 41 आतंकवादी ढेर किए गए। इसके अलावा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के पांच आतंकवादी, जिनमें एक कमांडर भी शामिल था, मारे गए।

पंजाब पुलिस के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) ने बताया कि ये आतंकवादी मियांवाली जिले में पुलिस और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर हमले की योजना बना रहे थे। मियांवाली, लाहौर से लगभग 300 किलोमीटर दूर स्थित है। सीटीडी के अनुसार, छापरी डैम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद लक्षित अभियान चलाया गया। सुरक्षा बलों के पहुंचते ही आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में मुठभेड़ हुई। इस दौरान छह आतंकवादी मारे गए, जबकि आठ फरार हो गए।

और पढ़ें: सुनेत्रा पवार का शपथ ग्रहण: अजित पवार की पत्नी बनेंगी महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री

बलूचिस्तान के हरनाई जिले के बाहरी इलाके में पहले अभियान के दौरान एक ठिकाने को निशाना बनाया गया, जहां भीषण गोलीबारी के बाद 30 आतंकवादी मारे गए। सेना ने बताया कि मौके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद कर वहीं नष्ट कर दिए गए। इसके बाद पंजगुर जिले में एक अन्य ठिकाने पर कार्रवाई कर 11 आतंकवादियों को ढेर किया गया। यहां से 15 दिसंबर 2025 को हुई बैंक लूट की रकम भी बरामद हुई।

खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले के डोमेल तहसील में लगभग 10 घंटे चले संयुक्त अभियान में पांच टीटीपी आतंकवादी मारे गए। इस दौरान तीन नागरिकों की मौत हुई और कई घायल हुए। अभियान के बाद ड्रोन और हेलीकॉप्टर से निगरानी जारी रखी गई।

और पढ़ें: विंटेज जोकोविच ने सिनर को हराकर रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में अल्काराज से भिड़ेंगे

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share