रेप केस में आरोपी AAP विधायक ऑस्ट्रेलिया भागा, कहा– बेल मिलने के बाद ही लौटूंगा
रेप केस में फरार AAP विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ऑस्ट्रेलिया भाग गए। उन्होंने मामले को राजनीतिक साजिश बताया और कहा बेल मिलने के बाद ही लौटेंगे।
पंजाब के आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पर लगे रेप के आरोपों के बीच बड़ा खुलासा हुआ है। सितंबर 2 से फरार चल रहे सनौर (Sanour) के यह विधायक ऑस्ट्रेलिया भाग गए हैं, जहां उन्होंने एक पंजाबी वेब चैनल को वीडियो इंटरव्यू दिया। इस घटनाक्रम से पंजाब पुलिस की बड़ी किरकिरी हुई है, जो लगातार उनकी तलाश में छापेमारी कर रही थी।
वीडियो इंटरव्यू में पठानमाजरा ने कहा, “मैं तभी लौटूंगा जब मुझे बेल मिल जाएगी।” उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज मामले को राजनीतिक साजिश बताया और कहा कि यह आवाज उठाने वालों को चुप कराने की कोशिश है। उन्होंने कहा, “पंजाब में मंत्रियों और विधायकों को निर्णय लेने में शामिल नहीं किया जाता। दिल्ली में हारने के बाद अब वही लोग पंजाब को बर्बाद कर रहे हैं।”
पुलिस ने उनके खिलाफ रेप, धोखाधड़ी और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। यह केस ज़िरकपुर की एक महिला की शिकायत पर दर्ज हुआ, जिसमें उसने आरोप लगाया कि विधायक ने खुद को “तलाकशुदा” बताकर उससे संबंध बनाए और 2021 में शादी कर ली जबकि वह पहले से विवाहित था। महिला ने यौन शोषण, धमकाने और अश्लील सामग्री भेजने के आरोप भी लगाए।
वहीं, पठानमाजरा की गिरफ्तारी से पहले पुलिस टीम पर फायरिंग और पथराव की घटनाएं भी सामने आई थीं। पुलिस का दावा है कि विधायक के समर्थकों ने यह हमला किया, जबकि विधायक ने कहा कि उन्हें “फेक एनकाउंटर” में मारने की साजिश थी।
फिलहाल पटियाला कोर्ट ने उन्हें घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
और पढ़ें: भ्रष्टाचार मामले में निलंबित पंजाब डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के घर CBI की दूसरी तलाशी