×
 

कारगिल विजय की 26वीं वर्षगांठ पर ARTRAC ने दी वीरों को श्रद्धांजलि

कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर शिमला स्थित ARTRAC मुख्यालय में लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा ने श्रद्धांजलि समारोह का शुभारंभ किया और वीर जवानों को सम्मानित किया।

शिमला स्थित आर्मी ट्रेनिंग कमांड (ARTRAC) ने  कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एक भावपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, ARTRAC ने किया।

इस समारोह में भारतीय सेना के जवानों, अधिकारियों और सेवानिवृत्त सैनिकों ने भाग लिया। लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा ने कारगिल युद्ध के दौरान बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि यह दिन भारतीय सेना की अद्वितीय बहादुरी, त्याग और संकल्प का प्रतीक है।

उन्होंने कहा, "कारगिल युद्ध ने हमें यह सिखाया कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी भारतीय सैनिकों का साहस और समर्पण अडिग रहता है। यह विजय हमारे गौरवशाली इतिहास की अमिट छवि है।"

और पढ़ें: ताइवान में चीन समर्थक सांसदों को हटाने पर मतदान, चुनाव पर दुनियाभर की नजर

समारोह के दौरान शहीदों की स्मृति में मौन रखा गया और उनके योगदान को याद किया गया। साथ ही, कारगिल युद्ध में वीरता के लिए सम्मानित सैनिकों के परिजनों को भी आमंत्रित कर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई।

ARTRAC ने इस दिन को युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रेरित करने और भारतीय सेना की गौरवशाली परंपराओं को सहेजने के उद्देश्य से मनाया।

कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है, जब 1999 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा घुसपैठ की गई ऊंचाईयों को सफलतापूर्वक पुनः प्राप्त किया था।

और पढ़ें: ट्रंप ने हमास पर संघर्षविराम न चाहने का आरोप लगाया, इज़रायल ने बंधकों को बचाने के लिए वैकल्पिक विकल्प तलाशने की बात कही

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share