भजनलाल सरकार ने कांग्रेस शासन में शुरू हुई पेपर लीक संस्कृति को खत्म किया: अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि भजनलाल सरकार ने पेपर लीक संस्कृति खत्म की, अपराध दर घटाई और पुलिसिंग मजबूत की, जिससे राजस्थान में कानून-व्यवस्था और निवेश माहौल बेहतर हुआ।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार के कार्यकाल में कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है, अपराध दर में कमी आई है और वर्षों से चली आ रही ‘पेपर लीक संस्कृति’ पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि यह संस्कृति कांग्रेस शासन के दौरान शुरू हुई थी, जिसे वर्तमान सरकार ने समाप्त कर दिया है।
शनिवार (10 जनवरी 2026) को राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित कांस्टेबल नियुक्ति समारोह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि किसी भी राज्य का विकास तभी संभव है जब वहां सशक्त कानून-व्यवस्था हो। उन्होंने यह भी जोर दिया कि सार्वजनिक सेवाओं में पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती अच्छी शासन व्यवस्था की बुनियाद होती है।
गृह मंत्री ने कहा कि यदि भर्ती प्रक्रियाएं भ्रष्टाचार से ग्रस्त हों, तो कोई भी राज्य आगे नहीं बढ़ सकता। उन्होंने दावा किया कि भजनलाल सरकार ने पेपर लीक की समस्या को जड़ से खत्म कर राजस्थान को इससे मुक्त किया है।
और पढ़ें: यह किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं: अरावली पहाड़ियों पर खनन के खतरे से राजस्थान में तेज हुए विरोध
अमित शाह के अनुसार, पिछले दो वर्षों में राज्य में कुल अपराध दर में लगभग 14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि गंभीर अपराधों में करीब 19 प्रतिशत की कमी आई है। हत्या के मामलों में 25 प्रतिशत, हत्या के प्रयास के मामलों में 19 प्रतिशत और महिलाओं के खिलाफ अपराधों में लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने के लिए कई सुधार किए गए हैं, जिससे राज्य में निवेश का माहौल भी बेहतर हुआ है। गृह मंत्री ने कहा कि मजबूत कानून-व्यवस्था के कारण राजस्थान निवेशकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनता जा रहा है।
तीन नए आपराधिक न्याय कानूनों के क्रियान्वयन का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि राजस्थान पुलिस की सजा दर 41 प्रतिशत से बढ़कर 60 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में यह सजा दर 85 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी।
और पढ़ें: आंध्र प्रदेश में तीन अदालतों को उड़ाने की धमकी, पुलिस ने की सघन तलाशी