बिहार चुनाव : पीएम मोदी आज सहारसा और कटिहार में रैलियां करेंगे, प्रियंका गांधी संभालेंगी विपक्ष की कमान
बिहार चुनाव के तहत प्रधानमंत्री मोदी आज सहारसा और कटिहार में रैलियां करेंगे, जबकि कांग्रेस की प्रियंका गांधी सहारसा और लखीसराय में विपक्ष की ओर से प्रचार करेंगी।
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (3 नवंबर 2025) को उत्तर बिहार के सहारसा और कटिहार जिलों में जनसभाएं करेंगे। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तीन चुनावी रैलियां शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी में आयोजित होंगी।
विपक्ष की ओर से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज सहारसा और लखीसराय में रैलियां करेंगी। कांग्रेस और महागठबंधन का फोकस इस बार रोजगार, महंगाई और महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर है। उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भाजपा के प्रचार अभियान में सक्रिय हैं और वे आज दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सारण और पटना में रैलियां करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह रैलियां उत्तर बिहार में चुनावी माहौल को भाजपा के पक्ष में मजबूत करेंगी। रविवार को पटना में आयोजित मोदी के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी। इस रोड शो ने बीजेपी के समर्थकों में नया जोश भर दिया।
और पढ़ें: बिहार के खगड़िया में विकास को लेकर उत्सुक मतदाता, बुनियादी सुविधाओं की मांग तेज
हालांकि, विपक्ष ने मुख्यमंत्री और जद(यू) प्रमुख नीतीश कुमार की अनुपस्थिति को मुद्दा बनाते हुए कहा कि यह भाजपा और जद(यू) के बीच बढ़ते मतभेदों का संकेत है। पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के साथ इसी तरह का रोड शो किया था।
बिहार में जैसे-जैसे चुनावी तारीखें करीब आ रही हैं, वैसे-वैसे सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ही अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार रहे हैं। आज के दिन की रैलियां उत्तर बिहार की राजनीति के लिए निर्णायक मानी जा रही हैं।
और पढ़ें: आरजेडी ने ‘कट्टा’ दिखाकर कांग्रेस से मुख्यमंत्री उम्मीदवार तय करवाया: मोदी