×
 

चंडीगढ़ में डिजिटल अरेस्ट ठगी का शिकार अधिकतर बुज़ुर्ग, टॉप 10 मामलों में 8 वरिष्ठ नागरिक

चंडीगढ़ में डिजिटल अरेस्ट ठगी के टॉप 10 मामलों में 8 पीड़ित 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुज़ुर्ग हैं। ठग सरकारी अधिकारी बनकर डराकर पैसे ऐंठते हैं।

चंडीगढ़ में सामने आए ‘डिजिटल अरेस्ट’ साइबर ठगी के मामलों में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2024 और 2025 में दर्ज शीर्ष 10 डिजिटल अरेस्ट मामलों में से 8 मामलों में पीड़ित 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक थे। इन आठ पीड़ितों की उम्र 71 से 89 वर्ष के बीच बताई गई है, जबकि शेष दो मामलों में पीड़ितों की उम्र क्रमशः 57 और 53 वर्ष थी।

चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि बुज़ुर्ग नागरिक इस तरह की साइबर ठगी के प्रति विशेष रूप से संवेदनशील होते हैं, क्योंकि वे ऐसे संदेशों और कॉल पर जल्दी भरोसा कर लेते हैं जो देखने या सुनने में सरकारी और आधिकारिक लगते हैं। ठग इस भरोसे का फायदा उठाकर खुद को पुलिस अधिकारी, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI), प्रवर्तन निदेशालय (ED), भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) या यहां तक कि अदालत के अधिकारी के रूप में पेश करते हैं।

पुलिस के मुताबिक, ठग पीड़ितों पर झूठे आरोप लगाते हैं कि वे किसी गंभीर अपराध में शामिल हैं, जैसे मनी लॉन्ड्रिंग, अवैध सिम कार्ड या फर्जी बैंक खातों का इस्तेमाल। इसके बाद पीड़ितों को डराया जाता है कि अगर उन्होंने सहयोग नहीं किया तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसी डर के माहौल में पीड़ितों को लगातार वीडियो कॉल या ऑडियो कॉल पर निगरानी में रखा जाता है, जिसे ‘डिजिटल अरेस्ट’ कहा जाता है।

और पढ़ें: म्यूल अकाउंट्स मामले में CBI की कार्रवाई, दो बैंक अधिकारी गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान ठग पीड़ितों पर मानसिक दबाव बनाकर उनसे बड़ी रकम अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवाते हैं। कई मामलों में बुज़ुर्गों ने अपनी जीवनभर की जमा पूंजी गंवा दी है।

चंडीगढ़ पुलिस ने नागरिकों, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों और उनके परिवारों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें। पुलिस, CBI, ED या कोई भी सरकारी एजेंसी कभी भी फोन या वीडियो कॉल के जरिए गिरफ्तारी की धमकी नहीं देती। ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन से संपर्क करने की सलाह दी गई है।

और पढ़ें: म्यांमार के कुख्यात KK पार्क से साइबर गुलामी में फंसे 7 लोगों को महाराष्ट्र पुलिस ने कराया रेस्क्यू

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share