दुबई के अमीर पाशा के सहयोगी को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, कार चोरी गिरोह का पर्दाफाश
दिल्ली पुलिस ने दुबई स्थित अपराधी अमीर पाशा के सहयोगी को गिरफ्तार कर कार चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया। आरोपी लग्जरी कारें चुराकर नकली कागजात बनाकर उन्हें दूसरे राज्यों और विदेशों में भेजता था।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े कार चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दुबई में बसे कुख्यात अपराधी अमीर पाशा के एक करीबी सहयोगी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लगातार बढ़ रही लग्जरी कार चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए की गई कार्रवाई का हिस्सा बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया आरोपी अमीर पाशा के नेटवर्क का एक अहम सदस्य है, जो चोरी की गई गाड़ियों को नकली कागजात तैयार कर दूसरे राज्यों और विदेशों तक पहुंचाने में मदद करता था। यह गिरोह तकनीक का इस्तेमाल कर नई और महंगी गाड़ियों के सुरक्षा सिस्टम को आसानी से हैक कर लेता था और फिर उन्हें बेचकर करोड़ों रुपये कमाता था।
क्राइम ब्रांच ने बताया कि गिरोह दिल्ली-एनसीआर से गाड़ियां चुराकर उन्हें असम, नेपाल और दुबई तक सप्लाई करता था। आरोपी के कब्जे से कई मास्टर की, नकली नंबर प्लेट और कारों से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
और पढ़ें: दिल्ली में किशोरी को छेड़छाड़ करने वाले ने छुरा मारा; हमलावर गिरफ्तार
अधिकारियों ने कहा कि अमीर पाशा पहले से ही दुबई में रहकर कई आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है और भारत में उसका नेटवर्क कार चोरी, हवाला और अन्य आपराधिक रैकेट्स में शामिल है। पुलिस अब इंटरपोल और विदेशी एजेंसियों की मदद से उसकी भूमिका की जांच कर रही है।
इस गिरफ्तारी को दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी सफलता बताया है, क्योंकि इससे कार चोरी के अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी।
और पढ़ें: दिल्ली मुख्यमंत्री पर हमले के मामले में आरोपी पांच दिन की पुलिस रिमांड पर