×
 

नीट अभ्यर्थी मौत मामला: छात्रा के कपड़ों में वीर्य के अंश मिले, दो पुलिस अधिकारी निलंबित

पटना में नीट अभ्यर्थी की मौत मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट से यौन उत्पीड़न की आशंका बढ़ी, कपड़ों में वीर्य के अंश मिले और लापरवाही पर दो पुलिस अधिकारी निलंबित किए गए।

पटना में नीट (NEET) की तैयारी कर रही 18 वर्षीय छात्रा की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने रविवार (25 जनवरी, 2026) को बताया कि फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट में छात्रा के कपड़ों पर वीर्य के अंश पाए गए हैं, जिससे उसके साथ यौन उत्पीड़न की आशंका और गहरा गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन अंशों से डीएनए प्रोफाइल तैयार की जाएगी और उसे गिरफ्तार आरोपियों तथा संदिग्धों के डीएनए से मिलाया जाएगा।

इस मामले में लापरवाही के आरोप में दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। शनिवार देर रात (24 जनवरी, 2026) कदमकुआं थाना के अतिरिक्त प्रभारी हेमंत झा और चित्रगुप्त नगर थाना की प्रभारी सब-इंस्पेक्टर रोशनी कुमारी को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया।

जहानाबाद की रहने वाली यह छात्रा पटना के चित्रगुप्त नगर स्थित शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रहकर नीट की कोचिंग कर रही थी। इस महीने की शुरुआत में वह हॉस्टल के कमरे में बेहोश पाई गई थी। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान 11 जनवरी, 2026 को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने शुरुआत से ही यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया और मामले को दबाने की कोशिश का दावा किया। मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित किया गया है।

और पढ़ें: पैक्स सिलिका सिलिकॉन परदा: कंप्यूटिंग शक्ति की नई वैश्विक भू-राजनीति

एसएसपी कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अस्पताल में भर्ती के समय छात्रा द्वारा पहने गए कपड़ों की जांच में लेगिंग पर वीर्य के अंश मिले हैं। ये कपड़े 10 जनवरी को परिजनों ने पुलिस को सौंपे थे, जिन्हें बाद में फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा के शरीर पर नाखूनों के निशान और निजी अंगों में चोट का उल्लेख किया गया था। हालांकि शुरुआत में पुलिस ने दावा किया था कि मेडिकल रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज में यौन उत्पीड़न के संकेत नहीं मिले और मौत नींद की गोलियों के अधिक सेवन व टाइफाइड के कारण हुई।

पटना-एम्स की पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने कहा है कि एसआईटी ने अब तक सभी अहम दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए हैं, जिससे किसी अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचना संभव नहीं हो पाया है।

और पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर तीन नए आपराधिक कानूनों पर गृह मंत्रालय की झांकी

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share