नौकरी के नाम पर ठगी: किर्गिस्तान में फंसे यूपी के 9 युवक लौटे, तीन की वापसी जल्द
नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार होकर किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 9 युवक स्वदेश लौटे। तीन की वापसी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जांच जारी है।
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के नौ युवक, जो नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार होकर पिछले तीन महीनों से किर्गिस्तान में फंसे थे, सुरक्षित अपने घर लौट आए हैं। अधिकारियों ने शनिवार (28 दिसंबर 2025) को इसकी पुष्टि की। शेष तीन युवकों की वापसी की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है और वे 30 दिसंबर तक भारत लौट आएंगे, क्योंकि उनके वीजा की वैधता 31 दिसंबर 2025 तक है।
पीलीभीत के जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने The Indian Witness को बताया कि बाकी तीन श्रमिकों की वापसी की सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं और उन्हें वर्ष के अंत से पहले स्वदेश लाया जाएगा। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर सक्रिय ठगों से सतर्क रहें।
इस ठगी का शिकार हुए सभी 12 युवक पीलीभीत जिले के बरखेड़ा, पूरनपुर, दियोरिया और गजरौला थाना क्षेत्रों के निवासी हैं। आरोप है कि पीलीभीत शहर में स्थित एक भर्ती एजेंसी के संचालक ने उन्हें विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और प्रत्येक युवक से 2.5 लाख रुपये वसूले। एजेंसी ने फर्जी अनुबंध के आधार पर उन्हें किर्गिस्तान भेजा।
और पढ़ें: हिमाचल के बीड़-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग हादसा, पायलट की मौत, पर्यटक घायल
किर्गिस्तान पहुंचने के बाद युवकों को न तो वादा की गई नौकरी मिली और न ही उचित वेतन। आरोप है कि उन्हें बंधक बनाकर जबरन ऐसे काम करवाए गए, जिनके लिए उन्होंने कोई अनुबंध नहीं किया था। युवकों ने The Indian Witness पर वीडियो साझा कर अपने साथ हुई मारपीट, वेतन न मिलने और अमानवीय व्यवहार की जानकारी दी तथा भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई।
5 दिसंबर को इस मामले का खुलासा होने के बाद रोहित की पत्नी प्रेमवती सहित अन्य परिजनों ने प्रशासन से संपर्क किया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि मामले की जांच नगर क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई। इससे पहले केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर भारतीय दूतावास से संपर्क किया। किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने शनिवार को बरेली में लौटे श्रमिकों से मुलाकात की।
और पढ़ें: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कोयला खनन विरोध प्रदर्शन हिंसक, कई पुलिसकर्मी घायल, वाहन फूंके गए