×
 

बिहार में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में वांछित माओवादी ढेर, ₹50 हजार का इनामी था

बेगूसराय में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में ₹50 हजार का इनामी माओवादी दयानंद मलाकर मारा गया। उसके दो सहयोगी गिरफ्तार किए गए और हथियार बरामद हुए।

बिहार के बेगूसराय जिले में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक वांछित माओवादी मारा गया है। पुलिस के अनुसार, मारा गया नक्सली दयानंद मलाकर उर्फ छोटू था, जो प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) की उत्तर-बिहार सेंट्रल जोनल कमेटी का सचिव था। उसके सिर पर ₹50,000 का इनाम घोषित था। मुठभेड़ के दौरान उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा जारी बयान के मुताबिक, दयानंद मलाकर 14 से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित था। बुधवार (31 दिसंबर 2025) की शाम बेगूसराय के तेघड़ा इलाके में एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम के साथ उसकी मुठभेड़ हुई। पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि मलाकर अपने साथियों के साथ इलाके में छिपा हुआ है।

सूचना के आधार पर जब सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे तो पुलिस को देखते ही मलाकर भागने की कोशिश करने लगा और फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में मलाकर घायल हो गया, जबकि उसके दो सहयोगियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

और पढ़ें: लाल किले विस्फोट में 40 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल, तीन टन पहले ही जब्त: अमित शाह

घायल अवस्था में मलाकर को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मुठभेड़ में किसी भी सुरक्षाकर्मी के घायल होने की सूचना नहीं है।

पुलिस ने घटनास्थल से एक 5.56 एमएम इंसास राइफल, एक देसी पिस्तौल, 25 जिंदा कारतूस और 15 खोखे बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, दयानंद मलाकर उत्तर बिहार में कई नक्सली वारदातों में शामिल रहा था और लंबे समय से सुरक्षाबलों की रडार पर था। इस कार्रवाई को राज्य में नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

और पढ़ें: सरकार ने इंटेल ग्रिड को राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर से जोड़ा, 119 करोड़ लोगों का डेटा एजेंसियों को उपलब्ध

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share