जुबीन गर्ग मौत मामला: बैंडमेट और को-सिंगर गिरफ्तार, कुल गिरफ्तारियां 4 हुईं
जुबीन गर्ग मौत मामले में अब तक चार गिरफ्तारियां हुईं। मैनेजर और आयोजक पहले पकड़े गए थे, अब बैंडमेट और को-सिंगर भी गिरफ्तार। एसआईटी जल्द सिंगापुर जाकर सबूत जुटाएगी।
गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में गिरफ्तारी का दायरा बढ़ा दिया गया है। गुरुवार को पुलिस ने उनके बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी और को-सिंगर अमृतप्रभा महंता को गिरफ्तार किया। इस तरह इस केस में अब तक कुल चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल पर दोनों मौजूद थे और उनके खिलाफ कुछ सबूत सामने आए हैं, इसलिए पूछताछ के लिए गिरफ्तारी जरूरी थी।
इससे पहले बुधवार को गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंता को पुलिस ने हिरासत में लिया था। उन पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत गैर-इरादतन हत्या, आपराधिक साजिश और लापरवाही से मौत का आरोप लगाया गया है। बाद में एफआईआर में धारा 103 भी जोड़ी गई, जो हत्या से संबंधित है और इसके तहत मौत की सजा या आजीवन कारावास हो सकता है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक श्यामकानु 14 दिन की पुलिस रिमांड में हैं।
19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैराकी के दौरान जुबीन गर्ग की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वे चौथे नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल में प्रस्तुति देने पहुंचे थे। मामले की जांच के लिए नौ सदस्यीय एसआईटी बनाई गई है। विशेष डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि एसआईटी जल्द ही सिंगापुर जाकर सबूत इकट्ठा करेगी, इसके लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
और पढ़ें: सिंगापुर में गायक जुबीन गर्ग की तैराकी के दौरान मौत, स्कूबा डाइविंग नहीं: रिपोर्ट
और पढ़ें: जुबीन गर्ग के मैनेजर और सिंगापुर फेस्टिवल आयोजक एनसीआर से गिरफ्तार, 14 दिन की पुलिस कस्टडी में