×
 

बांग्लादेश में दोबारा भूकंप के झटके, मौत का आंकड़ा 10 पहुंचा

बांग्लादेश में दो हल्के झटकों से लोगों में दहशत बढ़ी। एक दिन पहले आए 5.5 तीव्रता के भूकंप में 10 मौतें हुईं। कई घरों में दरारें और सैकड़ों घायल दर्ज हुए।

शनिवार (22 नवंबर 2025) को बांग्लादेश में दो हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जबकि एक दिन पहले ढाका के बाहर आए तेज़ भूकंप में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी। बांग्लादेश मौसम विभाग के अनुसार, सुबह नरसिंहदी ज़िले में 3.3 तीव्रता का झटका दर्ज किया गया, जबकि शाम करीब 6 बजे राजधानी ढाका में 4.3 तीव्रता का भूकंप महसूस हुआ।

ढाका निवासी 32 वर्षीय तस्नुबा शारमिन शार्ना ने बताया कि झटकों के दौरान उनके घर का फर्नीचर हिलने लगा, जिससे बच्चे डरकर चिल्लाने लगे। उन्होंने कहा, “हम भगवान से रहम की दुआ कर रहे हैं।”
आपदा प्रबंधन अधिकारी इश्तियाक़ अहमद ने बताया कि शुक्रवार को आए 5.5 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।

शनिवार को आए झटकों में किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन आफ्टरशॉक्स के चलते लोगों में दहशत बढ़ गई है।
44 वर्षीय शाहनाज परवीन, जो शुक्रवार के भूकंप के उपकेंद्र के पास रहती हैं, ने कहा, “मैं अभी भी सुरक्षित महसूस नहीं करती… सुबह भी झटका लगा। कहीं अगला नंबर हमारा ही न हो।” उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में दर्जनों घरों में दरारें पड़ गई हैं। परवीन ने कहा, “मैं कपड़े सुखा रही थी तभी ज़मीन हिली। मैं एक पेड़ को पकड़कर खड़ी हो गई और घर लौटी तो काँच के बर्तन टूटे मिले।”

और पढ़ें: कोलकाता और पश्चिम बंगाल में जोरदार भूकंप के झटके, दहशत में लोग घरों से बाहर निकले

सरकार ने नुकसान का आकलन करने और राहत कार्यों के लिए इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर सक्रिय कर दिया है।

मौसम विभाग के भूकंप अनुसंधान केंद्र के रुबायत कबीर ने बताया कि बांग्लादेश की भूगोलिक स्थिति उसे भूकंप-प्रवण बनाती है। उन्होंने कहा, “किसी बड़े भूकंप के बाद छोटे झटके आना सामान्य है। पिछले 100 सालों में कोई बड़ा भूकंप नहीं आया, लेकिन देश काफी समय से जोखिम में है।”

और पढ़ें: अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप, 7 की मौत और 150 घायल

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share