बेंगलुरु एटीएम वैन लूट मामले में सातवां आरोपी गिरफ्तार
बेंगलुरु कैश वैन लूट मामले में पुलिस ने सातवें आरोपी राकेश को गिरफ्तार किया। पहले छह आरोपियों से ₹6.2 करोड़ बरामद हुए थे। पुलिस अब बाकी रकम और नेटवर्क की जांच कर रही है।
बेंगलुरु में हुई बहुचर्चित एटीएम वैन लूट केस में पुलिस ने सातवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला 19 नवंबर को सामने आया था, जब एक कैश वैन से लगभग ₹7.11 करोड़ की बड़ी रकम लूट ली गई थी। इससे पहले पुलिस इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी और उनसे कुल ₹6.2 करोड़ की नकद राशि बरामद की जा चुकी है।
रविवार (23 नवंबर 2025) को बेंगलुरु शहर पुलिस ने सातवें संदिग्ध को पकड़ा, जिसकी पहचान राकेश के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार राकेश का संबंध पहले गिरफ्तार किए गए एक आरोपी से है और संभवतः वह लूट की योजना को अंजाम देने में सहयोगी था। पुलिस ने बताया कि राकेश को शनिवार देर रात बेंगलुरु में एक गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया।
जांच टीम से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राकेश से पूछताछ जारी है और उससे लूट की बाकी रकम की बरामदगी की भी उम्मीद है। पुलिस का मानना है कि मामले में अभी और खुलासे हो सकते हैं, क्योंकि यह एक सुव्यवस्थित और योजनाबद्ध लूट थी जिसमें कई लोग शामिल थे।
और पढ़ें: दिल्ली में वोट चोरी के खिलाफ रैली में झारखंड से 5,000 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे
कैश वैन लूट मामला शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर चुका है। बड़ी राशि की लूट और उसमें अंदरूनी लोगों की संलिप्तता ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद पूरी साजिश की कड़ियां जोड़कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
वहीं, इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि शेष रकम की बरामदगी और पूरी गैंग के नेटवर्क का पता जल्द चल जाएगा।
और पढ़ें: यूएनएससी सुधार अब विकल्प नहीं, बल्कि आवश्यकता: पीएम मोदी