प्रधानमंत्री मोदी बोले — राजद ने कांग्रेस के सिर पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री चेहरा तय करवाया
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में राजद-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद ने कांग्रेस के सिर पर “कट्टा रखकर” मुख्यमंत्री चेहरा तय करवाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (2 नवंबर 2025) को बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आरा और नवादा में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।
मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने कभी नहीं चाहा था कि वह राजद के पक्ष में मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करे, लेकिन राजद ने दबाव डालकर यह करवाया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की इच्छा नहीं जताई थी। राजद ने उनके सिर पर ‘कट्टा रखकर’ यह ऐलान करवाया। ये लोग ‘जंगलराज’ की स्कूल में पढ़े हुए हैं।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार की जनता अब उस दौर में लौटना नहीं चाहती जब अपराध, भ्रष्टाचार और असुरक्षा आम बात थी। उन्होंने कहा, “बिहार अब विकास के रास्ते पर है। एनडीए सरकार ने जो काम किए हैं, वे हर घर तक पहुंचे हैं, और जनता इस बार फिर जंगलराज के खिलाफ वोट देगी।”
और पढ़ें: बिहार में चुनावी हलचल के बीच राहुल गांधी का मछली पकड़ो अभियान, सहयोगी मुकेश सहनी संग दिखी अनोखी झलक
मोदी ने कांग्रेस-राजद गठबंधन को “स्वार्थों का मेल” बताते हुए कहा कि “ये लोग केवल सत्ता के लिए साथ आए हैं, जनता के लिए नहीं।” उन्होंने जनता से अपील की कि वे एनडीए को फिर से मजबूत जनादेश दें ताकि राज्य का विकास निरंतर जारी रह सके।
और पढ़ें: अमित शाह का अपहरण मंत्रालय तंज, तेजस्वी यादव ने दिलाई अडवाणी गिरफ्तारी की याद