×
 

दिल्ली की मनी हाइस्ट गैंग ने उड़ाए 150 करोड़ रुपये, प्रोफेसर-अमांडा-अब्बास गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने 150 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले “मनी हाइस्ट” प्रेरित गैंग का पर्दाफाश किया। आरोपियों ने खुद को प्रोफेसर, अमांडा और फ्रेडी नाम से पेश किया।

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जिसने नेटफ्लिक्स की मशहूर सीरीज़ “मनी हाइस्ट” से प्रेरणा लेकर 150 करोड़ रुपये की ठगी की। इस गैंग के सदस्य खुद को सीरीज़ के किरदारों के नाम से पुकारते थे ताकि अपनी पहचान छिपा सकें।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अर्पित, प्रभात और अब्बास के रूप में हुई है। अर्पित, जो एक वकील है, ने खुद को “प्रोफेसर” कहा; कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स प्रभात वाजपेयी ने नाम रखा “अमांडा”; जबकि अब्बास ने खुद को “फ्रेडी” कहा।

पुलिस के अनुसार, इन लोगों ने सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर कई गुप्त ग्रुप बनाए, जहां वे लोगों को शेयर बाजार में निवेश के नाम पर लुभाते थे। शुरुआत में वे लोगों को छोटे-छोटे मुनाफे दिखाकर भरोसा जीतते थे, लेकिन जैसे ही कोई व्यक्ति बड़ी रकम निवेश करता, उसका खाता ब्लॉक कर दिया जाता था।

और पढ़ें: रक्षा बलों में आरक्षण की मांग कर अराजकता फैलाना चाहते हैं राहुल गांधी: राजनाथ सिंह

जब कोई अपना पैसा निकालने की कोशिश करता, तो उन्हें धमकाकर और निवेश करने के लिए मजबूर किया जाता। इस तरह उन्होंने देशभर में करीब 300 लोगों को ठगा। गैंग के सदस्य लग्जरी होटलों में ठहरकर सिर्फ मोबाइल और लैपटॉप के जरिए यह ठगी करते थे।

पुलिस ने नोएडा और पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में छापेमारी कर 11 मोबाइल, 17 सिम कार्ड, 12 बैंक पासबुक, 32 डेबिट कार्ड और कई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन व चैट के सबूत बरामद किए।

जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इस ठगी का कुछ हिस्सा चीन से जुड़े साइबर नेटवर्क से जुड़ा हुआ था। पुलिस का कहना है कि यह गैंग पहले भी 23 करोड़ रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर चुका है। अब पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों और विदेशी कनेक्शन की तलाश में जुटी है।

और पढ़ें: प्रियंका गांधी का आरोप: बिहार में वोट चोरी से सरकार बनाना चाहती है एनडीए

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share