×
 

ईरान में हिरासत में लिए गए 16 भारतीय नाविकों को कांसुलर पहुंच दिलाने पर भारत का जोर

ईरान में हिरासत में लिए गए 16 भारतीय नाविकों को कांसुलर पहुंच दिलाने के लिए भारत ने दबाव बढ़ाया है, हालांकि दिसंबर से अनुरोधों के बावजूद अब तक अनुमति नहीं मिली है।

भारत ने ईरान में हिरासत में लिए गए 16 भारतीय नाविकों को कांसुलर (दूतावासीय) पहुंच दिलाने के लिए अपना प्रयास तेज कर दिया है। तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार (17 जनवरी, 2026) को ईरानी अधिकारियों से औपचारिक रूप से आग्रह किया कि इन भारतीय नागरिकों को तत्काल कांसुलर सहायता प्रदान की जाए।

दूतावास के अनुसार, इन 16 भारतीयों को 8 दिसंबर, 2025 को ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (IRG) ने हिरासत में लिया था। ये सभी नाविक ‘एमटी वैलिएंट रोअर’ (MT Valiant Roar) नामक पोत के चालक दल के सदस्य थे। दूतावास ने बताया कि 14 दिसंबर, 2025 से लगातार अनुरोध किए जाने के बावजूद अब तक भारतीय अधिकारियों को इन नाविकों से मिलने की अनुमति नहीं दी गई है।

भारतीय दूतावास ने जारी बयान में कहा कि यह मामला ईरान में न्यायिक प्रक्रिया के अंतर्गत आने की संभावना है। इसके बावजूद, अंतरराष्ट्रीय नियमों और कूटनीतिक मानदंडों के तहत भारतीय नागरिकों को कांसुलर पहुंच मिलना आवश्यक है।

और पढ़ें: NEET-PG कट-ऑफ में भारी कटौती चिंता का विषय, लेकिन वजहें कुछ और हैं

दूतावास ने यह भी स्पष्ट किया कि दुबई स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास (कांसुलेट) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की उस कंपनी के साथ भी लगातार संपर्क में है, जिसके स्वामित्व में यह जहाज है। कंपनी से नाविकों की सुरक्षा, कानूनी सहायता और शीघ्र समाधान के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

भारत सरकार ने दोहराया है कि विदेश में रह रहे या किसी देश में हिरासत में लिए गए अपने नागरिकों की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारतीय अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत हैं कि हिरासत में लिए गए नाविकों को सभी आवश्यक कानूनी और मानवीय सहायता मिल सके।

और पढ़ें: नगर निकाय चुनावों में ओवैसी की AIMIM की ताकत दोगुनी, बड़ी राजनीतिक शक्ति के रूप में उभरी

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share