संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान जयशंकर-रूबियो की मुलाकात, व्यापार और वीज़ा शुल्क पर होगी अहम चर्चा
जयशंकर और रूबियो की मुलाकात में भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता और एच-1बी वीज़ा शुल्क पर चर्चा होगी। यह बैठक तनावपूर्ण रिश्तों के बीच अहम मानी जा रही है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के सत्र के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज न्यूयॉर्क में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो से मुलाकात करेंगे। यह बैठक अमेरिकी समयानुसार सुबह 11 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे) निर्धारित है। यह जानकारी अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा सार्वजनिक कार्यक्रम सूची में दी गई है।
इस वर्ष जयशंकर और रूबियो की यह तीसरी आमने-सामने की बैठक होगी। पिछली मुलाकात 1 जुलाई को वॉशिंगटन डीसी में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक के इतर हुई थी। इससे पहले जनवरी में भी दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी। हालांकि, जुलाई से भारत-अमेरिका के बीच व्यापार शुल्क और रूस से तेल खरीद को लेकर तनाव बढ़ा था और 27 अगस्त से अमेरिकी सामान पर 50 प्रतिशत टैरिफ लागू हो चुका है। ऐसे में यह मुलाकात विशेष महत्व रखती है।
मुलाकात ऐसे समय पर हो रही है जब भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता वॉशिंगटन में चल रही है। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी अमेरिकी दौरे पर हैं और शुरुआती निष्कर्ष तक पहुँचने की कोशिश में हैं। इसी बीच, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी भारत के साथ व्यापार समझौते को लेकर आशावाद जताया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे "भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को खोलने का मार्ग" बताया था।
और पढ़ें: भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता: वाशिंगटन की संभावित यात्रा पर पियूष गोयल
जयशंकर और रूबियो की चर्चा का मुख्य केंद्र व्यापार वार्ता और एच-1बी वीज़ा शुल्क में हालिया बढ़ोतरी रहेगा। ट्रंप प्रशासन ने इस शुल्क को 100,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 90 लाख रुपये) तक बढ़ा दिया है। हालांकि, व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया है कि यह वार्षिक शुल्क नहीं है बल्कि केवल एक बार लागू होने वाला शुल्क है और मौजूदा वीज़ाधारकों पर लागू नहीं होगा।
यह मुलाकात न सिर्फ व्यापार विवादों को सुलझाने बल्कि भारत-अमेरिका संबंधों में नई दिशा तय करने में अहम साबित हो सकती है।
और पढ़ें: व्हाइट हाउस ट्रेड एडवाइज़र बोले : भारत बातचीत की मेज़ पर आ रहा है