×
 

ग्रीनलैंड और ईरान पर संकट: फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने बुलाई आपात रक्षा बैठक

ग्रीनलैंड और ईरान संकट पर फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने आपात रक्षा बैठक बुलाई, ग्रीनलैंड में फ्रांसीसी सैनिक भेजे गए और सहयोगी देशों ने सैन्य समर्थन बढ़ाया।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ग्रीनलैंड और ईरान से जुड़े गंभीर अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा के लिए गुरुवार को पेरिस में एक आपात रक्षा कैबिनेट बैठक बुलाई। यह बैठक ऐसे समय में आयोजित की गई है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को हासिल करने की मंशा जाहिर की है और ईरान में देशव्यापी प्रदर्शनों पर सख्त कार्रवाई जारी है।

राष्ट्रपति मैक्रों ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर देर रात जारी एक संदेश में बताया कि फ्रांसीसी सेना के पहले दस्ते को ग्रीनलैंड भेजा जा चुका है। यह दस्ता डेनमार्क और ग्रीनलैंड द्वारा आयोजित संयुक्त सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेगा। ग्रीनलैंड डेनमार्क का एक स्वायत्त क्षेत्र है और रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जाता है।

फ्रांसीसी अधिकारियों के अनुसार, आपात बैठक सुबह 0700 जीएमटी से शुरू हुई। इसमें यूरोपीय सुरक्षा, उत्तरी ध्रुवीय क्षेत्र में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और सहयोगी देशों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। जर्मनी, नॉर्वे और स्वीडन जैसे सहयोगी देशों ने भी कोपेनहेगन और नूक के समर्थन में ग्रीनलैंड में अपनी सैन्य टुकड़ियां तैनात करना शुरू कर दिया है।

और पढ़ें: ईरान में प्रदर्शन: बढ़ती मौतों के बीच ट्रंप ने तेहरान से प्रदर्शनकारियों के प्रति मानवता दिखाने की अपील की

यह सैन्य तैनाती अमेरिका, डेनमार्क और ग्रीनलैंड के अधिकारियों के बीच हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद सामने आई है, जिसमें ग्रीनलैंड के भविष्य को लेकर गंभीर मतभेद उभरकर आए। इन मतभेदों को फिलहाल सुलझाना कठिन माना जा रहा है।

फ्रांस के पोल्स क्षेत्र में राजदूत ओलिवियर पुआव्र द’आरवोर ने बताया कि ग्रीनलैंड भेजे गए फ्रांसीसी सैनिक पर्वतीय युद्ध में विशेषज्ञ हैं। लगभग 15 सैनिकों का पहला दल ‘ऑपरेशन आर्कटिक एंड्योरेंस’ नामक अभ्यास की तैयारी में सहायता कर रहा है। राष्ट्रपति मैक्रों के गुरुवार को सशस्त्र बलों को नए साल का संबोधन देने की भी संभावना है।

और पढ़ें: ईरान विरोध प्रदर्शन : तेहरान का आरोप, ट्रंप राजनीतिक अस्थिरता को बढ़ावा दे रहे हैं

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share