×
 

क्रेडिट कार्ड ब्याज दरों पर 10% की एक साल की सीमा चाहते हैं ट्रंप, बैंकों का कड़ा विरोध

डोनाल्ड ट्रंप ने क्रेडिट कार्ड ब्याज दरों पर एक साल के लिए 10% सीमा का प्रस्ताव रखा है, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, लेकिन बैंक और वित्तीय संस्थान इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं।

अपने चुनावी वादे को दोहराते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्रेडिट कार्ड ब्याज दरों पर एक वर्ष के लिए 10% की अधिकतम सीमा लगाने की वकालत की है। उनका कहना है कि इससे अमेरिकी उपभोक्ताओं को भारी राहत मिलेगी और वे हर साल अरबों डॉलर की बचत कर सकेंगे। हालांकि, इस प्रस्ताव को लेकर वॉल स्ट्रीट और क्रेडिट कार्ड कंपनियों की ओर से तीव्र विरोध सामने आ रहा है, जो 2024 के चुनाव और उनके दूसरे कार्यकाल के एजेंडे के लिए ट्रंप के बड़े दानदाता रहे हैं।

शुक्रवार (9 जनवरी, 2026) रात को सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने स्पष्ट नहीं किया कि यह सीमा कार्यकारी आदेश के जरिए लागू होगी या कानून बनाकर। हालांकि, एक रिपब्लिकन सीनेटर ने दावा किया कि उन्होंने राष्ट्रपति से बात की है और इस प्रस्ताव को लेकर एक विधेयक लाने पर काम करेंगे। ट्रंप ने उम्मीद जताई कि यह व्यवस्था 20 जनवरी से लागू हो सकती है, जब उन्हें पद संभाले एक वर्ष पूरा होगा।

ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा, “हम अब अमेरिकी जनता को उन क्रेडिट कार्ड कंपनियों के हाथों लुटने नहीं देंगे, जो 20 से 30 प्रतिशत तक ब्याज वसूल रही हैं।” शोधकर्ताओं के अनुसार, यदि ब्याज दरों पर 10% की सीमा तय होती है तो अमेरिकी नागरिकों को हर साल लगभग 100 अरब डॉलर की बचत हो सकती है।

और पढ़ें: हम डर में जी रहे हैं: अमेरिका में इमिग्रेशन फायरिंग के बाद हजारों लोग सड़कों पर उतरे

हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस कदम से क्रेडिट कार्ड उद्योग को बड़ा झटका लगेगा, लेकिन वह मुनाफे में बना रहेगा। संभव है कि रिवॉर्ड्स और अन्य सुविधाओं में कटौती की जाए। वर्तमान में फेडरल रिजर्व के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में क्रेडिट कार्ड पर औसत ब्याज दर 19.65% से 21.5% के बीच है।

बैंकिंग उद्योग ने संयुक्त बयान में इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि यदि यह लागू हुआ तो उपभोक्ता कम विनियमित और अधिक महंगे विकल्पों की ओर मजबूर हो जाएंगे। दूसरी ओर, सीनेटर रोजर मार्शल ने इसे अमेरिकी परिवारों की लागत घटाने और “लालची” क्रेडिट कार्ड कंपनियों पर लगाम कसने की दिशा में जरूरी कदम बताया।

और पढ़ें: कभी मत भूलना: वेनेजुएला में राजनीतिक कैदियों की रिहाई पर ट्रंप ने लिया श्रेय

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share