ट्रंप ने हमास को गाज़ा शांति योजना स्वीकार करने के लिए रविवार तक की अंतिम सीमा दी
ट्रंप ने हमास को अमेरिकी शांति योजना स्वीकार करने की अंतिम चेतावनी दी। बंधकों की रिहाई और युद्धविराम प्रस्ताव पर हमास बंटा हुआ है। असफलता पर मध्य पूर्व में हिंसा और बढ़ने की आशंका।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को रविवार शाम 6 बजे वाशिंगटन समय तक का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर हमास अमेरिकी शांति योजना स्वीकार नहीं करता, तो उसके खिलाफ अभूतपूर्व कार्रवाई होगी। ट्रंप ने यह चेतावनी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखी।
इस योजना के तहत तुरंत युद्धविराम और 72 घंटों के भीतर 20 जीवित इस्राइली बंधकों और मृत माने जा रहे बंधकों के शवों की वापसी शामिल है। इसके बदले सैकड़ों फिलिस्तीनियों को रिहा किया जाना है। इस समय गाज़ा में लगभग 48 बंधक हैं, जिनमें से केवल 20 के जिंदा होने की संभावना है।
मध्यस्थता कर रहे अरब और तुर्की देशों के दबाव के बावजूद हमास की सैन्य शाखा के प्रमुख ने इस योजना को न मानने का संकेत दिया है। वहीं क़तर में मौजूद हमास की राजनीतिक नेतृत्व योजना को कुछ बदलावों के साथ स्वीकार करने के पक्ष में है, लेकिन बंधकों पर उनका नियंत्रण न होने से उनकी शक्ति सीमित है।
अगर यह समझौता विफल रहता है, तो मध्य पूर्व में हिंसा और बढ़ सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि हमास का बंधकों को शुरुआती 72 घंटों में सौंपना उसकी सबसे बड़ी ताकत गंवाने जैसा होगा। इस बीच गाज़ा में अब तक 66,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे हालात और भी गंभीर हो गए हैं।
और पढ़ें: गाज़ा शांति योजना के बाद त्रिपक्षीय तंत्र में क़तर शामिल