×
 

ट्रंप का दोहराया दावा: अमेरिका की सुरक्षा के लिए हमें ग्रीनलैंड चाहिए

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ग्रीनलैंड जरूरी है, जबकि डेनमार्क और यूरोपीय नेताओं ने इस दावे को खारिज कर कड़ी आपत्ति जताई।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर यह दावा दोहराया है कि ग्रीनलैंड को अमेरिका का हिस्सा बनना चाहिए। रविवार (4 जनवरी, 2025) को उन्होंने यह बात उस समय कही, जब डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने अमेरिका से ग्रीनलैंड को लेकर “धमकी देना बंद करने” की अपील की थी।

वॉशिंगटन द्वारा वेनेजुएला में की गई सैन्य कार्रवाई के बाद ग्रीनलैंड को लेकर आशंकाएं फिर से गहराने लगी हैं। ट्रंप पहले भी कई बार रणनीतिक रूप से अहम आर्कटिक क्षेत्र में स्थित ग्रीनलैंड को अमेरिका में मिलाने की इच्छा जता चुके हैं। एयर फोर्स वन से वॉशिंगटन लौटते समय ट्रंप ने कहा, “राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से हमें ग्रीनलैंड की जरूरत है और डेनमार्क यह काम नहीं कर पाएगा।”

इस बीच, ट्रंप के प्रभावशाली सहयोगी स्टीफन मिलर की पत्नी केटी मिलर ने सोशल मीडिया पर ग्रीनलैंड के झंडे को अमेरिकी झंडे के रंगों में पोस्ट करते हुए ‘SOON’ लिखा, जिससे विवाद और गहरा गया। इस पोस्ट पर डेनमार्क और यूरोपीय संघ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।

और पढ़ें: ड्रोन हमले में पुतिन के आवास को यूक्रेन ने निशाना नहीं बनाया: डोनाल्ड ट्रंप

डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “यह कहना बिल्कुल बेतुका है कि अमेरिका को ग्रीनलैंड पर नियंत्रण करना चाहिए।” उन्होंने अमेरिका से अपने “ऐतिहासिक सहयोगी” को धमकाना बंद करने का आग्रह किया।

यूरोपीय नेता भी उस समय चिंतित नजर आए, जब ट्रंप ने वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई कर वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर न्यूयॉर्क भेज दिया। ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका अब वेनेजुएला को चलाएगा और उसके विशाल तेल भंडार का उपयोग करेगा।

ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री जेंस-फ्रेडरिक नीलसन ने केटी मिलर की पोस्ट को “अपमानजनक” बताया, लेकिन साथ ही कहा कि ग्रीनलैंड न तो बिक्री के लिए है और न ही उसका भविष्य सोशल मीडिया पोस्ट से तय होगा।

और पढ़ें: ट्रंप ने कोलंबिया के राष्ट्रपति पेट्रो को दी धमकी, बोले– क्यूबा गिरने के कगार पर

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share