×
 

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद ट्रंप की हमास और ईरान को चेतावनी, कड़े एक्शन के संकेत

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद ट्रंप ने हमास को हथियार डालने की चेतावनी दी और ईरान को परमाणु ढांचा दोबारा खड़ा करने पर कड़े हमलों की धमकी दी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बैठक के बाद हमास और ईरान को कड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि यदि गाज़ा में हमास हथियार नहीं डालता है तो उसे “भारी कीमत चुकानी पड़ेगी”, वहीं ईरान द्वारा परमाणु ठिकानों या बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को फिर से खड़ा करने की किसी भी कोशिश को अमेरिका “नेस्तनाबूद” कर देगा। यह बयान ट्रंप ने सोमवार (29 दिसंबर 2025) को फ्लोरिडा में नेतन्याहू के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में दिया।

ट्रंप ने कहा कि इस साल अमेरिका और इज़रायल द्वारा किए गए हमलों के बाद यदि ईरान अपने परमाणु या मिसाइल ढांचे को दोबारा खड़ा करता है तो अमेरिका जवाबी कार्रवाई करेगा, जो पहले से भी अधिक शक्तिशाली हो सकती है। उन्होंने कहा कि तेहरान की किसी भी आक्रामक कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गाज़ा युद्धविराम के दूसरे चरण को लेकर नेतन्याहू से मतभेद की खबरों को खारिज करते हुए ट्रंप ने कहा कि इज़रायल ने अपने वादों को निभाया है और अब जिम्मेदारी हमास की है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि तय समय में हमास ने हथियार नहीं डाले तो परिणाम बेहद गंभीर होंगे। हालांकि, हमास के सशस्त्र विंग ने एक बार फिर हथियार डालने से इनकार कर दिया।

और पढ़ें: पेंटागन ने इज़रायल के लिए F-15 लड़ाकू विमानों को लेकर बोइंग को 8.6 अरब डॉलर का ठेका दिया

नेतन्याहू ने इस बैठक को “बेहद उपयोगी” बताया और घोषणा की कि इज़रायल ट्रंप को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने जा रहा है, जो पहली बार किसी गैर-इज़रायली को दिया जाएगा। बैठक में ईरान, सीरिया और लेबनान के हिज़्बुल्लाह जैसे क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

ईरान ने ट्रंप के बयानों को “मनोवैज्ञानिक युद्ध” करार देते हुए कहा कि वह अपनी रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है और किसी भी नए हमले का “कड़ा जवाब” देगा। वहीं, गाज़ा के पुनर्निर्माण और अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल की तैनाती पर भी बातचीत जारी रहने के संकेत दिए गए हैं।

और पढ़ें: बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया का 80 वर्ष की उम्र में निधन

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share