×
 

अजित पवार की मौत: बारामती विमान हादसे की CID जांच शुरू

बारामती विमान हादसे में अजित पवार की मौत के मामले की CID जांच शुरू हो गई है। AAIB भी दुर्घटना के कारणों और संभावित साजिश की जांच कर रहा है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौत वाले बारामती विमान हादसे की जांच अब राज्य के अपराध अनुसंधान विभाग (CID) ने शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार (30 जनवरी, 2026) को बताया कि पुणे जिले के बारामती में हुए इस विमान दुर्घटना मामले में दर्ज आकस्मिक मृत्यु प्रकरण को CID को सौंप दिया गया है।

महाराष्ट्र पुलिस ने इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी किए हैं। अधिकारी के अनुसार, 28 जनवरी को हुए इस हादसे के बाद पुणे ग्रामीण पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 194 के तहत आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया था, जिसे अब CID को स्थानांतरित कर दिया गया है।

66 वर्षीय अजित पवार मुंबई से उड़ान भरकर अपने गृह नगर बारामती आ रहे थे। बुधवार सुबह उनका लियरजेट-45 विमान बारामती के टेबलटॉप हवाई पट्टी के किनारे से मात्र 200 मीटर की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार कुल पांच लोगों की मौत हो गई।

और पढ़ें: अजित पवार के उत्तराधिकारी की बात करना अमानवीय: संजय राउत

दुर्घटना में जान गंवाने वालों में अनुभवी पायलट कैप्टन सुमित कपूर शामिल थे, जिनके पास लगभग 15,000 घंटे का उड़ान अनुभव था। सह-पायलट कैप्टन शंभवी पाठक के पास 1,500 घंटे का उड़ान अनुभव था। इसके अलावा अजित पवार के निजी सुरक्षा अधिकारी विदिप जाधव और फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली की भी इस हादसे में मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि CID की एक टीम ने जांच शुरू कर दी है और वह पुणे ग्रामीण पुलिस से संबंधित सभी दस्तावेज एकत्र करेगी। टीम दुर्घटनास्थल का भी दौरा करेगी और तकनीकी तथा परिस्थितिजन्य साक्ष्यों की जांच करेगी।

जांच का उद्देश्य यह पता लगाना है कि मुंबई से बारामती की उड़ान से पहले विमान के साथ किसी प्रकार की तोड़फोड़ या साजिश तो नहीं की गई थी। इसके अलावा नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने भी इस हादसे की औपचारिक जांच शुरू कर दी है।

और पढ़ें: अजित पवार के निधन के बाद एनसीपी के भविष्य पर असमंजस, वरिष्ठ नेताओं ने सीएम फडणवीस से की मुलाकात

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share