×
 

अमित शाह बोले – NDA ने बिहार को जंगलराज से बाहर निकाला, जनता फिर से विकास को चुनेगी

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि NDA सरकार ने बिहार को ‘जंगलराज’ से मुक्त कर विकास के मार्ग पर लाया है और जनता एक बार फिर विकास को ही चुनेगी।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बिहार को ‘जंगलराज’ से बाहर निकालकर विकास की दिशा में आगे बढ़ाया है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में राज्य की जनता फिर से विकास और सुशासन के पक्ष में मतदान करेगी। शाह ने कहा कि NDA सरकार के नेतृत्व में बिहार ने गरीब कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना और रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक परिवर्तन देखे हैं।

अमित शाह ने कहा कि बिहार में पहले अपराध, भ्रष्टाचार और जातिवाद की राजनीति हावी थी, लेकिन NDA सरकार ने इन प्रवृत्तियों को खत्म कर सुशासन की नई मिसाल कायम की है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने बिहार को विशेष महत्व दिया है और राज्य में सड़क, बिजली, जलापूर्ति और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र और राज्य की समन्वित नीतियों के कारण आज बिहार निवेश और औद्योगिक विकास का नया केंद्र बन रहा है। गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना और आयुष्मान भारत से लाखों परिवारों को सीधा लाभ मिला है।

और पढ़ें: बिहार में NDA को 160 से अधिक सीटें मिलेंगी : अमित शाह

शाह ने कहा कि NDA सरकार ने न केवल कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया है बल्कि युवाओं को अवसर देने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया है। उन्होंने दावा किया कि बिहार के लोग अब भली-भांति समझ चुके हैं कि विकास ही स्थायी समाधान है और वे फिर से NDA को भारी बहुमत से सत्ता में लाएंगे।

और पढ़ें: अमित शाह बोले: मां दुर्गा से प्रार्थना है कि पश्चिम बंगाल में नई सरकार बने, लौटे सोनोर बंगला की गरिमा

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share