×
 

जम्मू-कश्मीर के डोडा सड़क हादसे में शहीद 10 जवानों को सेना ने दी श्रद्धांजलि

डोडा जिले में सड़क हादसे में शहीद 10 सैनिकों को जम्मू में श्रद्धांजलि दी गई। खराब मौसम में सेना का वाहन खाई में गिरने से यह दुर्घटना हुई।

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में शहीद हुए 10 सैनिकों को शुक्रवार (23 जनवरी, 2026) को जम्मू में श्रद्धांजलि दी गई। अधिकारियों के अनुसार, जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कॉर्प्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल पी.के. मिश्रा के नेतृत्व में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया।

यह समारोह तकनीकी हवाई अड्डे पर आयोजित हुआ, जिसमें भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना (IAF), सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), पुलिस तथा नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। शहीद जवानों को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की ओर से भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जम्मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टुटी और सीआरपीएफ के जम्मू क्षेत्र के महानिरीक्षक आर. गोपाल कृष्ण राव ने भी तिरंगे में लिपटे शहीदों के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। अधिकारियों ने बताया कि शहीद सैनिकों के पार्थिव शरीर उनके गृह नगरों को अंतिम संस्कार के लिए भेजे जा रहे हैं।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में 7 सैनिक घायल, ऑपरेशन त्राशी-I जारी

हादसे में शहीद हुए सैनिकों की पहचान मोनू (बुलंदशहर-हिंडन), जोबनजीत सिंह (रूपनगर-अंबाला), मोहित (झज्जर-हिंडन), शैलेंद्र सिंह भदौरिया (मोरार-ग्वालियर), समीरन सिंह (झारग्राम-कलैकुंडा), प्रद्युम्न लोहार (पुरुलिया-रांची), सुधीर नरवाल (यमुनानगर-अंबाला), हरे राम कुमार (भोजपुर-बीहटा), अजय लकड़ा (रांची) और रिंखिल बालियान (हापुड़-हिंडन) के रूप में हुई है।

गौरतलब है कि गुरुवार (22 जनवरी, 2026) को भद्रवाह-चंबा अंतरराज्यीय मार्ग पर 9,000 फीट ऊंचे खन्नी टॉप के पास सेना का एक बख्तरबंद वाहन आतंकवाद विरोधी अभियान के लिए जवानों को ले जा रहा था। खराब मौसम और दुर्गम इलाके के कारण वाहन फिसलकर गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 10 सैनिकों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।

व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने इस घटना को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए कहा कि खराब मौसम और कठिन भू-भाग के कारण यह हादसा हुआ।

और पढ़ें: किश्तवाड़ के छत्रू में आतंकियों से मुठभेड़, अतिरिक्त सैनिक भेजे गए: सेना

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share