छाती पर चलाएंगे बुलडोजर : बिहार के उपमुख्यमंत्री के काफिले पर हमला, गरमाए सियासी हालात
लखीसराय में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमला, राजद समर्थकों पर आरोप। सिन्हा ने पुलिस को कायर कहा, निर्वाचन आयोग ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए।
बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर आज उनके गृह क्षेत्र लखीसराय में हमला हुआ। इस दौरान भीड़ ने उनके काफिले पर चप्पलें और पत्थर फेंके तथा “मुर्दाबाद” के नारे लगाए। सिन्हा मतदान के पहले चरण के दौरान अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे थे।
घटना के बाद गुस्से में आकर सिन्हा ने आरोप लगाया कि हमलावर राजद (RJD) समर्थित गुंडे थे। उन्होंने कहा, “एनडीए की सरकार फिर से आ रही है, और हम उनके सीने पर बुलडोजर चलाएंगे।” उन्होंने कुछ बूथों पर बूथ कैप्चरिंग और मतदान एजेंटों को बाहर निकालने का भी आरोप लगाया।
हालांकि जिला पुलिस प्रमुख अजय कुमार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जिले में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। उन्होंने कहा, “हम मौके पर पहुंचे और सब कुछ सामान्य पाया। अगर किसी को रोका गया होता, तो बूथों पर कतारें नहीं होतीं।” उन्होंने बताया कि बीजेपी एजेंट पर धमकी के आरोप निराधार हैं।
और पढ़ें: मैंने वोट डाला, नहीं जानती वह कौन है : हरियाणा के ब्राज़ीलियन मॉडल विवाद में नई बहस
सिन्हा ने पुलिस पर भी निशाना साधते हुए एसपी को “कायर” और “कमजोर” कहा। उन्होंने कहा, “उपमुख्यमंत्री को ही इलाके में घुसने नहीं दिया जा रहा, प्रशासन को शर्म आनी चाहिए।”
इस मामले पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और कहा है कि “कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी।”
जिला अधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने कहा, “हर प्रत्याशी को क्षेत्र में घूमने का अधिकार है, और जनता को अपनी बात रखने का। यदि कोई शिकायत आती है तो जांच होगी।”
और पढ़ें: गुजरात की जेल में बंद महिला टेक्नी ने भेजे बम धमकी ईमेल, बेंगलुरु पुलिस ने किया बड़ा खुलासा