बिहार चुनाव: अमित शाह ने विपक्ष पर लगाया घुसपैठियों के लिए कॉरिडोर बनाने का आरोप, कहा– मोदी बना रहे हैं औद्योगिक कॉरिडोर
अमित शाह ने बिहार में विपक्ष पर घुसपैठियों का कॉरिडोर बनाने का आरोप लगाया। दूसरी ओर, बिहार पुलिस ने दूसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा बढ़ाई है।
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (9 नवंबर 2025) को विपक्षी INDIA गठबंधन पर तीखा हमला बोला। शाह ने कहा कि विपक्ष बिहार में “घुसपैठियों के लिए कॉरिडोर” बनाना चाहता है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए “औद्योगिक कॉरिडोर” बना रहे हैं।
सासाराम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, “जब देश में मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और लालू यादव की सरकार थी, तब आतंकवादी हमारी धरती पर मनमानी करते थे। आज मोदी सरकार आतंकवादियों को उनके घरों में घुसकर मार रही है।”
उन्होंने विपक्षी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि “हाल ही में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली थी, जो बिहार के गरीबों, दलितों और पिछड़ों के हित में नहीं थी, बल्कि घुसपैठियों की सुरक्षा के लिए थी।”
और पढ़ें: पटना प्रशासन का स्पष्टीकरण – शंभवी चौधरी की उंगलियों पर लगी स्याही ‘गलती’ से, दो वोट नहीं डाले गए
शाह ने यह भी कहा कि भविष्य में “पाकिस्तान पर गिरने वाले मोर्टार शेल्स बिहार की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बनाए जाएंगे।”
इस बीच, बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुरक्षा तैयारियां पहले चरण से अधिक सख्त की गई हैं। नेपाल सीमा से सटे सात जिलों सहित झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है।
वहीं, बिहार चुनाव के दूसरे चरण से पहले भारत-नेपाल सीमा को 72 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है। सरलाही, महोत्तरी और रौतहट जिलों में सीमाएं पूरी तरह सील कर दी गई हैं।
और पढ़ें: बिहार चुनाव : जीतने पर धान पर ₹300 और गेहूं पर ₹400 बोनस देंगे – तेजस्वी यादव