×
 

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली को धमकी: खालिस्तानी आतंकी पन्नून के खिलाफ मामला दर्ज

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली को धमकी देने के आरोप में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नून के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

गणतंत्र दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अशांति फैलाने की धमकियों को लेकर दिल्ली पुलिस ने खालिस्तानी आतंकी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ) के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नून के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर की गई है, जिसमें पन्नून ने कथित तौर पर दिल्ली को निशाना बनाने की धमकी दी थी।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को पन्नून के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 196, 197, 152 और 61 के तहत एफआईआर दर्ज की है। ये धाराएं आपराधिक साजिश, भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्यों तथा राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े गंभीर अपराधों से संबंधित हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि वीडियो में पन्नून ने दावा किया था कि तथाकथित ‘स्लीपर सेल्स’ के जरिए दिल्ली के रोहिणी और डाबरी जैसे इलाकों में खालिस्तान समर्थक पोस्टर लगाए गए हैं। हालांकि, स्पेशल सेल द्वारा इन इलाकों में सत्यापन और तलाशी के बाद अब तक ऐसे किसी भी पोस्टर की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस वीडियो के स्रोत और उसमें किए गए दावों के पीछे की मंशा की जांच कर रही है।

और पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर सेना प्रमुख का बड़ा खुलासा: हम जमीनी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार थे

सोशल मीडिया पर साझा एक वीडियो में पन्नून को यह दावा करते हुए देखा गया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली एक “लक्ष्य” होगी। भारतीय कानून के तहत पन्नून को पहले ही आतंकी घोषित किया जा चुका है और भारत कई देशों से उसकी गतिविधियों को लेकर लगातार चिंता जताता रहा है।

और पढ़ें: एक नहीं, हजार भी नहीं…: मसूद अजहर की खौफनाक आत्मघाती हमलावरों की धमकी

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share