×
 

ग्रोक एआई को लेकर एलन मस्क के X पर केंद्र की सख्ती, अश्लील व आपत्तिजनक सामग्री हटाने का निर्देश

केंद्र ने X को नोटिस जारी कर ग्रोक एआई से फैलाई जा रही अश्लील सामग्री पर सख्त आपत्ति जताई, 72 घंटे में रिपोर्ट मांगी और नियम न मानने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

केंद्र सरकार ने एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए उसके एआई टूल ‘ग्रोक’ (Grok) को लेकर नोटिस जारी किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने शुक्रवार को कहा कि आईटी अधिनियम और उससे जुड़े आईटी नियमों के तहत वैधानिक ‘ड्यू डिलिजेंस’ के पालन में गंभीर चूक पाई गई है।

सरकार ने आरोप लगाया है कि X के एआई टूल ग्रोक का दुरुपयोग कर अश्लील, यौन रूप से स्पष्ट और अपमानजनक सामग्री तैयार की जा रही है और उसे प्रसारित किया जा रहा है। मंत्रालय ने विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाकर बनाई जा रही ऐसी सामग्री पर गंभीर चिंता जताई है। सरकार के अनुसार यह न केवल मानवीय गरिमा का उल्लंघन है, बल्कि निजता और डिजिटल सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है।

MeitY ने X को निर्देश दिया है कि वह तुरंत ग्रोक के तकनीकी ढांचे और उसके संचालन से जुड़ी गवर्नेंस प्रणाली की समीक्षा करे। इसके साथ ही सभी गैरकानूनी और आपत्तिजनक कंटेंट को तत्काल हटाने, ऐसे कंटेंट को फैलाने वाले यूज़र्स के खिलाफ कार्रवाई करने और 72 घंटे के भीतर ‘एक्शन टेकन रिपोर्ट’ (ATR) जमा करने को कहा गया है।

और पढ़ें: बीजेपी को जवाब देने के लिए बंगाली हिंदुत्व पर क्यों दांव लगा रही हैं ममता बनर्जी

मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि यदि प्लेटफॉर्म ने निर्देशों का पालन नहीं किया, तो आईटी अधिनियम के तहत मिलने वाली कानूनी सुरक्षा समाप्त की जा सकती है। इसके अलावा, कई साइबर कानूनों, आपराधिक प्रावधानों और बाल संरक्षण से जुड़े कानूनों के तहत भी सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

सरकार का कहना है कि एआई तकनीक का इस्तेमाल जिम्मेदारी के साथ होना चाहिए और किसी भी प्लेटफॉर्म को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसकी सेवाओं के जरिए समाज में अश्लीलता, नफरत या हिंसा को बढ़ावा न मिले। यह कार्रवाई डिजिटल स्पेस में जवाबदेही और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

और पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर झूठे दावों को फिर जिंदा करने की कोशिश, पाकिस्तान ने दोबारा फैलाया दुष्प्रचार

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share