नक्सल हिंसा से समृद्धि और सुरक्षा के प्रतीक तक: छत्तीसगढ़ की प्रेरक यात्रा — प्रधानमंत्री मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने नक्सल हिंसा से निकलकर विकास, सुरक्षा और स्थिरता की नई पहचान बनाई है। नया विधानसभा लोकतंत्र और जनसेवा की भावना का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (1 नवंबर 2025) को नवा रायपुर अटल नगर में नए छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ की यात्रा प्रेरणादायक रही है। उन्होंने कहा कि जो राज्य कभी नक्सल हिंसा और पिछड़ेपन से जुड़ा था, वह आज समृद्धि, सुरक्षा और स्थिरता का प्रतीक बन चुका है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विधान सभा केवल कानून बनाने का स्थान नहीं है, बल्कि यह राज्य की दिशा और नियति तय करने वाला जीवंत केंद्र है। उन्होंने कहा, “इस भवन से निकलने वाला हर विचार जनसेवा, विकास के प्रति प्रतिबद्धता और भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के आत्मविश्वास को दर्शाए।”
उन्होंने कहा कि नए विधानसभा भवन का वास्तविक महत्व इस बात में है कि हम अपने कर्तव्यों को निष्ठा से निभाएं और लोकतंत्र की भावना को सशक्त करें। ‘नागरिक देवो भव’ हमारे सुशासन का मंत्र है, और हमें ऐसा छत्तीसगढ़ बनाना है जो विकास की राह पर अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ा रहे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां ऐसे कानून बनने चाहिए जो सुधारों को गति दें, लोगों का जीवन सरल बनाएं और सरकारी हस्तक्षेप को न्यूनतम करें। उन्होंने कहा, “भारत ने आतंकवाद और वामपंथी उग्रवाद पर निर्णायक प्रहार किया है, और अब छत्तीसगढ़ भी नक्सल हिंसा से मुक्त होने की दिशा में बढ़ रहा है।”
उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन छत्तीसगढ़ की जनता की मेहनत और भाजपा सरकारों के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वर्ष 2047 तक जब भारत अपनी स्वतंत्रता के 100 वर्ष मनाएगा, तब छत्तीसगढ़ विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी किया।
और पढ़ें: अडानी डिफेंस को कानपुर एम्यूनिशन कॉम्प्लेक्स के लिए मिला SIDM चैंपियन अवॉर्ड 2025