खांसी सिरप कांड: SIT ने आरोपी डॉ. प्रवीन सोनी की पत्नी ज्योति सोनी को किया गिरफ्तार
मध्यप्रदेश में 24 बच्चों की मौत के मामले में SIT ने डॉ. प्रवीन सोनी की पत्नी ज्योति सोनी को गिरफ्तार किया। वह उस मेडिकल स्टोर की मालिक हैं, जहां से सिरप बेचा गया था।
मध्यप्रदेश में खांसी की दवा ‘कोल्ड्रिफ’ (Coldrif) से हुई 24 बच्चों की मौत के मामले में विशेष जांच दल (SIT) ने आरोपी डॉ. प्रवीन सोनी की पत्नी ज्योति सोनी को गिरफ्तार किया है। अधिकारी के अनुसार, ज्योति सोनी छिंदवाड़ा जिले के परासिया कस्बे में स्थित एक मेडिकल स्टोर की मालिक हैं, जहां से यह सिरप बेचा गया था।
SIT प्रभारी और पुलिस उप संभागीय अधिकारी जीतेन्द्र जाट ने बताया कि ज्योति सोनी को सोमवार रात उनके घर से गिरफ्तार किया गया। इससे पहले, डॉ. प्रवीन सोनी को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने बच्चों को दूषित खांसी की सिरप ‘कोल्ड्रिफ’ दी, जिसके बाद अधिकांश में गुर्दे फेल (किडनी फेल्योर) के लक्षण पाए गए।
अब तक इस मामले में सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तार व्यक्तियों में स्रेसन फार्मा के मालिक जी. रंगनाथन, मेडिकल प्रतिनिधि सतीश वर्मा, केमिस्ट के. माहेश्वरी, थोक व्यापारी राजेश सोनी और फार्मासिस्ट सौरभ जैन शामिल हैं।
और पढ़ें: मध्य प्रदेश में तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, एक महिला की मौत, 54 घायल
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में बने तीन “घटिया” खांसी सिरप — कोल्ड्रिफ, रेस्पीफ्रेश टीआर और रिलाइफ — के खिलाफ चेतावनी जारी की थी। जांच में पाया गया कि कोल्ड्रिफ सिरप में 48.6% डाइएथिलीन ग्लाइकॉल पाया गया, जो अनुमेय सीमा 0.1% से कई गुना अधिक है।
घटनाओं के बाद, तमिलनाडु सरकार ने स्रेसन फार्मा का लाइसेंस रद्द कर दिया और उत्पादन इकाई को सील कर दिया गया। वहीं, मध्यप्रदेश सरकार ने दवा नियंत्रक अधिकारियों को निलंबित करते हुए SIT जांच के आदेश दिए। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
और पढ़ें: मध्य प्रदेश में शिशु की मौत, परिवार ने आयुर्वेदिक खांसी की दवा पर लगाया आरोप