हरदोई में बस हादसा: 1 की मौत, 16 यात्री घायल
हरदोई में अज्ञात वाहन की टक्कर से बस हाईवे से उतरकर खेत में जा घुसी। हादसे में 1 की मौत और 16 घायल हुए। पुलिस वाहन की पहचान में जुटी है।
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर खेत में जा घुसी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 16 यात्री घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब बस को विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी।
हादसा बघौली थाना क्षेत्र के खजुरमाई तिराहे के पास हुआ। लगभग 50 यात्रियों को लेकर जा रही बस लखनऊ हाईवे से गुजर रही थी, तभी अचानक सामने से आए वाहन की टक्कर के बाद बस सड़क से उतरकर एक खेत में जा पहुंची। टक्कर इतनी तेज थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और यात्री इधर-उधर गिर पड़े।
हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में से 16 लोगों का उपचार किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि छह घायलों की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो घायलों को उन्नत उपचार के लिए लखनऊ रेफर किया गया। कुछ यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
और पढ़ें: मध्य प्रदेश में शराबी पुलिसकर्मी ने कई बाइकें कुचलीं, शिक्षक की मौत
घायलों में सुषमा (60), सुनील (45), छोटी (35), रोशन (30), राजेश (45) और चमेरी (45) सहित कई लोग शामिल हैं, जिनका इलाज हरदोई में जारी है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
सीओ प्रवीन कुमार के अनुसार, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और उस अज्ञात वाहन की तलाश जारी है जिसने बस को टक्कर मारी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों और चश्मदीदों के आधार पर वाहन की पहचान करने की कोशिश कर रही है।