×
 

रेप मामले में केरल के विधायक राहुल ममकूटाथिल को तीन दिन की पुलिस हिरासत

रेप मामले में गिरफ्तार केरल के पलक्कड़ विधायक राहुल ममकूटाथिल को अदालत ने सबूतों की बरामदगी और पूछताछ के लिए तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा।

केरल के पलक्कड़ से विधायक राहुल ममकूटाथिल को बलात्कार के एक मामले में मंगलवार (13 जनवरी, 2026) को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पथनमथिट्टा जिले के तिरुवल्ला स्थित न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने केरल पुलिस की क्राइम ब्रांच को यह हिरासत मंजूर की। राहुल ममकूटाथिल को रविवार को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में थे।

अभियोजन पक्ष ने अदालत के समक्ष दलील दी कि मामले की गहन जांच के लिए विधायक की कस्टोडियल पूछताछ बेहद जरूरी है। अभियोजन के अनुसार, वर्ष 2020 से कथित पीड़िता के साथ हुए निजी और सोशल मीडिया संवादों से जुड़े डिजिटल उपकरणों की बरामदगी के लिए पुलिस हिरासत आवश्यक है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मामले की जांच में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस हिरासत की अवधि मंगलवार दोपहर 12.45 बजे से गुरुवार शाम 5 बजे तक रहेगी। ममकूटाथिल को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच अलाप्पुझा जिले के मावेलिकारा स्थित सब-जेल से अदालत लाया गया। इस दौरान सड़कों पर राजनीतिक माहौल काफी तनावपूर्ण रहा।

और पढ़ें: सबरीमाला स्वर्ण चोरी मामला: अमित शाह ने निष्पक्ष एजेंसी से जांच की मांग की

डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) और भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के कार्यकर्ताओं ने अदालत परिसर और आसपास के इलाकों में जोरदार प्रदर्शन किया। इसी बीच एक अज्ञात प्रदर्शनकारी ने सब-जेल के सामने विधायक की ओर अंडा फेंका, जो उन्हें छूते-छूते रह गया। इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई।

पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की जा रही है और सभी तथ्यों व सबूतों को कानूनी प्रक्रिया के तहत एकत्र किया जाएगा। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम ने केरल की राजनीति में भी हलचल मचा दी है और मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है।

और पढ़ें: NRK महिला की सीएमओ में शिकायत और शपथबद्ध वीडियो बयान से ममकूटाथिल की आधी रात गिरफ्तारी

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share