×
 

न स्वच्छ पानी मिला, न स्वच्छ हवा—मोदी सरकार की नाकामी से जनता त्रस्त: खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने इंदौर जल संकट पर मोदी सरकार को घेरा, कहा कि न स्वच्छ पानी मिला न स्वच्छ हवा, दूषित पानी से मौतों पर प्रधानमंत्री चुप हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार (2 जनवरी 2026) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार देश को न तो स्वच्छ पानी दे सकी और न ही स्वच्छ हवा, जिससे आम जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों पर प्रधानमंत्री की चुप्पी को शर्मनाक बताया।

खड़गे ने कहा, “नरेंद्र मोदी जी, जो जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत अभियान का ढोल पीटते नहीं थकते, इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों पर अपनी पुरानी आदत के अनुसार चुप्पी साधे हुए हैं।” उन्होंने इसे सरकार की संवेदनहीनता करार दिया।

उन्होंने The Indian Witness पर कहा कि यह वही इंदौर है, जिसने केंद्र सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण में लगातार आठवीं बार ‘सबसे स्वच्छ शहर’ का खिताब जीता है। इसके बावजूद भाजपा सरकार की अक्षमता के कारण यहां के लोग आज साफ पानी के लिए तरस रहे हैं।

और पढ़ें: मुंबई नगर निगम चुनाव: कांग्रेस की सहयोगी वंचित बहुजन आघाड़ी 20 सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतार सकी

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बीते 11 वर्षों से देश को केवल लंबे भाषण, झूठे दावे, खोखले वादे और ‘डबल इंजन सरकार’ की शेखी ही परोसी गई है। जब मंत्रियों से सवाल पूछे जाते हैं तो वे गाली-गलौज और धमकी पर उतर आते हैं और सत्ता के घमंड में पत्रकारों को ही कटघरे में खड़ा कर देते हैं।

खड़गे ने कहा कि भाजपा सरकारों की विफलताओं को छिपाने के लिए पूरा सरकारी तंत्र सक्रिय हो जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की लगभग सभी योजनाएं भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों से ग्रस्त हैं। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि जल जीवन मिशन के तहत 10 प्रतिशत धन दूषित पानी को शुद्ध करने के लिए निर्धारित है, फिर भी हालात बदतर हैं।

उल्लेखनीय है कि इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से फैले डायरिया के कारण कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पिछले नौ दिनों में 1,400 से अधिक लोग उल्टी-दस्त से प्रभावित हुए हैं।

और पढ़ें: अरावली को खतरा, थार मरुस्थल दिल्ली तक फैल सकता है: सचिन पायलट की चेतावनी

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share