×
 

जापान मास्टर्स में लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

भारत के लक्ष्य सेन ने सिंगापुर के जैसन टेह को 21-13, 21-11 से हराकर जापान मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, अब वे लो कीन यू से भिड़ेंगे।

भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने जापान के कुमामोटो में खेले जा रहे कुमामोटो मास्टर्स जापान टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

विश्व चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने सिंगापुर के जिया हेंग जैसन टेह को सीधे गेमों में हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। सातवीं वरीयता प्राप्त सेन ने विश्व नंबर 20 टेह को 21-13, 21-11 से मात्र 39 मिनट में पराजित किया।

इस जीत के साथ ही विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज लक्ष्य सेन अब क्वार्टर फाइनल में सिंगापुर के ही पूर्व विश्व चैंपियन लो कीन यू से भिड़ेंगे।

और पढ़ें: नया आधार ऐप लॉन्च: अब मोबाइल पर सुरक्षित और पेपरलेस पहचान सत्यापन संभव

पहले गेम में लक्ष्य ने शुरुआत में ही 8-5 की बढ़त हासिल की। हालांकि टेह ने 10-9 से बढ़त लेने की कोशिश की, लेकिन सेन ने शानदार वापसी करते हुए ब्रेक तक बढ़त कायम रखी। दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला 14-13 तक कड़ा रहा, लेकिन इसके बाद लक्ष्य ने लगातार सात अंक लेकर पहला गेम अपने नाम कर लिया।

दूसरे गेम में भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह हावी नजर आए। उन्होंने शुरुआत में ही 5-0 की लीड बनाई और ब्रेक तक 11-3 की मजबूत बढ़त ले ली। टेह वापसी की कोशिश करते रहे, लेकिन लक्ष्य ने बिना किसी गलती के मुकाबला 21-11 से समाप्त कर दिया।

यह जीत लक्ष्य सेन के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रही, जो अब खिताब की दौड़ में मजबूती से बने हुए हैं।

और पढ़ें: दिल्ली धमाका साजिश का पर्दाफाश: फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी बनी साजिश का केंद्र

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share