×
 

उमर अब्दुल्ला के लाइफ़ सपोर्ट बयान पर घमासान: INDIA गठबंधन में मतभेद, BJP ने उड़ाया मज़ाक

उमर अब्दुल्ला के ‘लाइफ़ सपोर्ट’ बयान से इंडिया गठबंधन में मतभेद उभर आए। आरजेडी और कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी, जबकि BJP ने गठबंधन को “समाप्त” बताते हुए व्यंग्य कसा।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा इंडिया गठबंधन को ‘लाइफ़ सपोर्ट’ पर बताया जाना राजनीतिक बवाल का कारण बन गया है। अब्दुल्ला की राष्ट्रीय सम्मेलन पार्टी के कुछ सहयोगियों ने उनके बयान को खारिज किया, कुछ ने सहमति जताई, जबकि बीजेपी ने इस पर तंज कसा।

The Indian Witness से बातचीत के दौरान अब्दुल्ला ने इंडिया गठबंधन की कमजोरियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “हम किसी तरह लाइफ़ सपोर्ट पर हैं। कभी-कभी कोई हमें झटका देकर खड़ा कर देता है, लेकिन बिहार जैसे परिणाम आते ही हम फिर गिर जाते हैं और हमें आईसीयू में ले जाना पड़ता है।”

अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन की रणनीतिक गलतियों की वजह से नीतीश कुमार दोबारा एनडीए में लौट गए। उन्होंने बिहार सीट बंटवारे में हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा को शामिल न किए जाने को भी बड़ी गलती बताया।

और पढ़ें: हैदराबाद की सड़क का नाम डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर रखने का प्रस्ताव, भाजपा ने जताई कड़ी आपत्ति

आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने अब्दुल्ला के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “कठिन हालात में लोग जल्दबाज़ी में टिप्पणी कर देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। अगर गठबंधन लाइफ़ सपोर्ट पर है, तो उमर भी उसी का हिस्सा हैं। उन्होंने इसे मजबूत करने के लिए क्या प्रयास किए? केवल तंज कसने से जिम्मेदारी पूरी नहीं होती।”

कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने कहा कि अब्दुल्ला इंडिया गठबंधन के साथ ही हैं। उन्होंने कहा, “उमर हमारे सहयोगी हैं। कभी-कभी लोग सवाल उठाते हैं ताकि गठबंधन और मजबूत हो सके। वह बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। जम्मू-कश्मीर की जनता राहुल गांधी पर भरोसा करती है, इसलिए उमर को बड़ी जीत मिली।”

वहीं बीजेपी ने विपक्ष की इस फूट का मजाक उड़ाया। पार्टी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा, “उमर गलत हैं। इंडिया गठबंधन लाइफ़ सपोर्ट पर नहीं, बल्कि मर चुका है। लोकसभा चुनाव के बाद यह समाप्त हो गया।”

और पढ़ें: लोकसभा में आज वंदे मातरम पर विशेष चर्चा की शुरुआत करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share