ओवैसी का हिजाब पहनने वाली पीएम का सपना, BJP का तंज—इस्लामाबाद चले जाइए
हिजाब पहनने वाली महिला के प्रधानमंत्री बनने के ओवैसी के बयान पर BJP ने तीखा हमला बोला, AIMIM ने संविधान का हवाला देकर बयान को सही ठहराया।
महाराष्ट्र में मुंबई समेत अन्य स्थानों पर होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों के मद्देनज़र AIMIM प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के एक बयान ने सियासी घमासान खड़ा कर दिया है। ओवैसी के उस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीखा पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि एक दिन हिजाब पहनने वाली बेटी भारत की प्रधानमंत्री बनेगी।
सोलापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने भारतीय संविधान का हवाला देते हुए कहा कि भारत का संविधान किसी भी नागरिक को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मेयर बनने का अधिकार देता है। उन्होंने पाकिस्तान के संविधान से तुलना करते हुए कहा कि वहां केवल एक धर्म के व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनने की अनुमति है, जबकि भारत का संविधान सर्वसमावेशी है। ओवैसी ने कहा, “यह मेरा सपना है कि एक दिन इस देश की हिजाब पहनने वाली बेटी प्रधानमंत्री बने।”
ओवैसी के इस बयान पर BJP ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और BJP नेता नितेश राणे ने कहा कि भारत में ऐसा संभव नहीं है और जिन्हें ऐसा सपना देखना है, उन्हें इस्लामाबाद या कराची चले जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई में न तो हिजाब पहनने वाली महिला प्रधानमंत्री बन सकती है और न ही मेयर।
और पढ़ें: मणिपुर में लोकप्रिय सरकार बहाली की पहल: राष्ट्रपति शासन पर केंद्र ने की उच्चस्तरीय समीक्षा
AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने BJP के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ओवैसी ने संविधान के दायरे में रहकर बात कही है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के अनुसार कोई भी नागरिक, चाहे वह हिजाब पहनने वाली महिला ही क्यों न हो, देश के सर्वोच्च पद तक पहुंच सकता है।
BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ओवैसी को चुनौती देते हुए कहा कि पहले वे अपनी पार्टी में किसी हिजाब या बुर्का पहनने वाली महिला को पार्टी अध्यक्ष बनाकर दिखाएं। वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चेतावनी दी कि भारत में दूसरा पाकिस्तान नहीं बनने दिया जाएगा और देश में संविधान व कानून का शासन ही चलेगा।
भारत में हिजाब का मुद्दा लंबे समय से विवाद का विषय रहा है और इसे लेकर शैक्षणिक संस्थानों समेत कई जगहों पर बहस होती रही है।
और पढ़ें: फर्क समझिए: ट्रंप के बयान पर राहुल गांधी का सरकार पर तंज