राजनीति सौ मीटर की दौड़ नहीं, लंबी मैराथन है: युवाओं से बोले नए बीजेपी अध्यक्ष नितिन नबीन
बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन ने युवाओं से कहा कि राजनीति शॉर्टकट नहीं बल्कि लंबी मैराथन है, जिसमें धैर्य, निरंतर प्रयास और जमीनी संगठन की मजबूती जरूरी है।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन ने मंगलवार (20 जनवरी, 2026) सुबह औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। 45 वर्षीय नितिन नबीन का अध्यक्ष बनना पार्टी के भावी नेतृत्व में एक पीढ़ीगत बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। अपने संबोधन में उन्होंने संगठन में युवाओं की भागीदारी, दीर्घकालिक प्रतिबद्धता और अपेक्षाओं के प्रबंधन पर विस्तार से बात की।
नितिन नबीन ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति को किसी शॉर्टकट के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 अगस्त 2024 के स्वतंत्रता दिवस भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने राजनीति से जुड़े नहीं रहे एक लाख युवाओं को राजनीति में लाने की इच्छा जताई थी। उसी संदर्भ में नबीन ने कहा कि युवाओं को यह समझना होगा कि राजनीति 100 मीटर की दौड़ नहीं, बल्कि एक लंबी मैराथन है।
उन्होंने कहा, “राजनीति में सफलता की कसौटी रफ्तार नहीं, बल्कि धैर्य और निरंतरता होती है। इसके लिए लगातार मेहनत, समर्पण और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करना बेहद जरूरी है।” नबीन ने इस बात पर जोर दिया कि राजनीति में त्वरित सफलता की उम्मीद रखना सही नहीं है, बल्कि समय के साथ अनुभव और विश्वास अर्जित करना पड़ता है।
बीजेपी अध्यक्ष ने यह भी कहा कि देश के युवाओं को राजनीति से दूरी बनाकर रखना किसी समस्या का समाधान नहीं है। उनके अनुसार, सक्रिय भागीदारी ही बदलाव का एकमात्र रास्ता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राजनीति में आगे आएं, संगठन से जुड़ें और राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में अपनी भूमिका निभाएं।
नितिन नबीन का यह बयान ऐसे समय आया है जब बीजेपी संगठनात्मक स्तर पर नेतृत्व में बदलाव और युवा चेहरों को आगे लाने पर जोर दे रही है। पार्टी के भीतर उनके नेतृत्व को भविष्य की राजनीति के लिए अहम माना जा रहा है।
और पढ़ें: विश्व आर्थिक मंच पर चीन का संदेश: व्यापार और टैरिफ युद्धों में कोई विजेता नहीं