उन्नाव रेप पीड़िता से मिले राहुल गांधी, बोले— हम एक मृत समाज बनते जा रहे हैं
राहुल गांधी ने उन्नाव रेप पीड़िता से मुलाकात कर आरोपी को जमानत दिए जाने पर नाराज़गी जताई और कहा कि पीड़ितों के साथ अन्याय भारत को एक “मृत समाज” बना रहा है।
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार (24 दिसंबर, 2025) को नई दिल्ली में उन्नाव रेप पीड़िता से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत सिर्फ “मृत अर्थव्यवस्था” ही नहीं बन रहा, बल्कि ऐसे अमानवीय मामलों के कारण एक “मृत समाज” की ओर भी बढ़ रहा है।
राहुल गांधी ने यह मुलाकात अपनी मां सोनिया गांधी के 10, जनपथ स्थित आवास पर की। यह मुलाकात उस समय हुई जब उन्नाव रेप मामले में दोषी और निष्कासित भाजपा नेता कुलदीप सिंह सेंगर की सजा को दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा निलंबित किए जाने के खिलाफ पीड़िता ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया था।
राहुल गांधी ने कहा कि एक बलात्कार पीड़िता के साथ सम्मानजनक व्यवहार होना चाहिए और उसे न्याय मिलना चाहिए, न कि डर और अन्याय। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या एक सामूहिक बलात्कार की पीड़िता के साथ ऐसा व्यवहार उचित है। क्या न्याय की मांग करना उसकी गलती है?
उन्होंने The Indian Witness पर हिंदी में लिखा कि आरोपी को जमानत दिया जाना बेहद निराशाजनक और शर्मनाक है, खासकर तब जब पीड़िता को बार-बार परेशान किया जा रहा है और वह भय के साये में जीने को मजबूर है। राहुल गांधी ने कहा, “बलात्कारियों को जमानत और पीड़ितों को अपराधियों जैसा व्यवहार—यह कैसा न्याय है?”
उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में असहमति की आवाज उठाना अधिकार है और उसे दबाना अपराध। पीड़िता को सम्मान, सुरक्षा और न्याय मिलना चाहिए, न कि असहायता और भय।
उन्नाव रेप पीड़िता ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को अपने परिवार के लिए “काल” बताया और कहा कि वह इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगी। पीड़िता और उसकी मां ने मंडी हाउस के पास फैसले के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।
हालांकि हाई कोर्ट ने जमानत देते समय यह शर्त रखी है कि सेंगर पीड़िता के घर से पांच किलोमीटर के दायरे में नहीं आएगा और न ही उसे या उसकी मां को धमकाएगा। बावजूद इसके, सेंगर फिलहाल जेल में ही रहेगा क्योंकि पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के मामले में उसे जमानत नहीं मिली है। वर्ष 2017 में जब यह अपराध हुआ था, तब पीड़िता नाबालिग थी।
और पढ़ें: उन्नाव रेप पीड़िता ने सेंगर की सजा निलंबन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान किया