जर्मनी में BMW प्लांट पहुंचे राहुल गांधी, बोले—भारत के गिरते मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को रफ्तार देना जरूरी
जर्मनी दौरे पर राहुल गांधी ने म्यूनिख में BMW प्लांट का दौरा किया। उन्होंने टीवीएस-बीएमडब्ल्यू साझेदारी की सराहना की और भारत के कमजोर होते मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को मजबूत करने की जरूरत बताई।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों पांच दिवसीय जर्मनी दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने जर्मनी के म्यूनिख स्थित विश्व प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का दौरा किया। राहुल गांधी ने बीएमडब्ल्यू वेल्ट और बीएमडब्ल्यू प्लांट का गाइडेड टूर किया और वहां हो रहे विश्वस्तरीय उत्पादन कार्य को करीब से देखा।
राहुल गांधी ने इस अवसर पर विदेशी धरती पर भारतीय इंजीनियरिंग की मौजूदगी पर गर्व जताया। उन्होंने खास तौर पर टीवीएस और बीएमडब्ल्यू की साझेदारी में विकसित 450 सीसी मोटरसाइकिल का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह भारतीय इंजीनियरिंग क्षमताओं का उत्कृष्ट उदाहरण है, जो वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रही है।
राहुल गांधी ने कहा, “म्यूनिख, जर्मनी में बीएमडब्ल्यू की दुनिया को करीब से देखने का मौका मिला। बीएमडब्ल्यू वेल्ट और बीएमडब्ल्यू प्लांट का गाइडेड टूर विश्वस्तरीय मैन्युफैक्चरिंग को नजदीक से समझने का शानदार अनुभव रहा। इस दौरे का खास आकर्षण टीवीएस की 450 सीसी मोटरसाइकिल रही, जिसे बीएमडब्ल्यू के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है। विदेशी जमीन पर भारतीय इंजीनियरिंग को प्रदर्शित होते देखना गर्व का क्षण है।”
और पढ़ें: वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस की हुंकार, चुनाव आयोग मोदी का नहीं देश का है: राहुल गांधी
हालांकि, राहुल गांधी ने इस दौरान भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को लेकर चिंता भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि भारत का विनिर्माण क्षेत्र लगातार कमजोर होता जा रहा है और इसे मजबूती देने की तत्काल जरूरत है। उनके मुताबिक, मजबूत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ही रोजगार सृजन, आर्थिक विकास और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभा सकता है।
उन्होंने संकेत दिया कि भारत में औद्योगिक नीतियों, निवेश माहौल और कौशल विकास पर गंभीरता से काम किए बिना देश वैश्विक प्रतिस्पर्धा में पीछे रह सकता है। राहुल गांधी का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब देश में उद्योग, रोजगार और आर्थिक विकास को लेकर राजनीतिक बहस तेज है।
और पढ़ें: संसद में अमित शाह बनाम राहुल गांधी: नेहरू, इंदिरा ने भी वोट चोरी की टिप्पणी से बढ़ा विवाद