दावोस में पिकनिक नहीं, निवेश के लिए मेहनत: संजय राउत के बयान पर अमृता फडणवीस का जवाब
संजय राउत के दावोस को ‘पिकनिक’ बताने पर अमृता फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री निवेश और रोजगार बढ़ाने के लिए वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा ले रहे हैं।
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के दावोस को लेकर दिए गए बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अमृता फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री दावोस किसी “पिकनिक” के लिए नहीं गए हैं, बल्कि भारत और महाराष्ट्र में निवेश लाने और रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की वार्षिक बैठक में भाग ले रहे हैं।
मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान अमृता फडणवीस ने कहा, “मैं कभी भी संजय राउत की भाषा को समझ नहीं पाती। लेकिन इतना जरूर कहूंगी कि जो व्यक्ति पिकनिक पर जाता है, वह सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक रोजाना बैठकों और सम्मेलनों में हिस्सा नहीं लेता, ताकि देश और राज्य में निवेश आए और रोजगार बढ़े।”
उन्होंने आगे कहा कि संजय राउत का यह बयान भी उनके अन्य बयानों की तरह निराधार है। अमृता फडणवीस ने कहा कि दावोस में होने वाला वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम एक अंतरराष्ट्रीय मंच है, जहां दुनिया भर के नेता और उद्योगपति अपने-अपने देशों के बारे में चर्चा करते हैं और व्यापारिक अवसर तलाशते हैं। उनके अनुसार, “मेरे विचार से भारत के हर राज्य के मुखिया का वहां जाना और अपने राज्य के हित में प्रयास करना उनका कर्तव्य है।”
और पढ़ें: होटल में क्यों शिफ्ट किए गए शिवसेना नगरसेवक, किसे किसका डर? संजय राउत का सवाल
इससे पहले संजय राउत ने मांग की थी कि दावोस जाने वाले नेताओं के यात्रा खर्च को सार्वजनिक किया जाए। उन्होंने कहा था, “भारत के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री दावोस में पिकनिक मना रहे हैं,” और यह भी जोड़ा था कि भारतीय दृष्टिकोण से दावोस सम्मेलन बेमानी है।
मुंबई के मेयर को लेकर पूछे गए सवाल पर अमृता फडणवीस ने कहा कि मुंबई का मेयर मराठी ही होगा। गौरतलब है कि हाल ही में हुए नगर निगम चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को सफलता मिली है। 227 सदस्यीय मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में भाजपा 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जिसका श्रेय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को दिया जा रहा है।
और पढ़ें: बीएमसी चुनाव में झटके के बाद कांग्रेस का एकला चलो का फैसला, 12 जिला चुनाव अकेले लड़ेगी