×
 

तमिलनाडु में दीवार गिरने से तीन की मौत, आंध्र प्रदेश के छह जिलों में रेड अलर्ट

तमिलनाडु में भारी बारिश से दीवार गिरने पर तीन लोगों की मौत, जबकि आंध्र प्रदेश के छह जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। राहत कार्य जारी हैं।

तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से हालात गंभीर हो गए हैं। बुधवार (22 अक्टूबर 2025) को लगातार बारिश के कारण तमिलनाडु में दीवार गिरने की एक घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। राज्य में कई हिस्सों में मूसलाधार वर्षा जारी है।

चेन्नई के दो प्रमुख जलाशयों—चेम्बरमबक्कम और पूंडी—के गेट्स को भारी जल प्रवाह के चलते और अधिक खोला गया है, ताकि जलस्तर को नियंत्रित किया जा सके और बाढ़ का खतरा टाला जा सके। राज्य के 90 बड़े जलाशयों में अब कुल क्षमता का 87.7% यानी 224.34 हजार मिलियन घन फीट पानी भरा हुआ है।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMC) चेन्नई ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी में बना गहरा निम्न दबाव क्षेत्र उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए बुधवार शाम तक अवदाब में बदल सकता है। इससे उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में तेज वर्षा और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है।

और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने "राजनीतिक इस्लाम" पर लगाई चेतावनी, हलाल सर्टिफिकेशन पर भी दी गंभीर जानकारी

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में एहतियात के तौर पर 191 अस्थायी राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके।

केरल में मौसम विभाग (IMD) ने इडुक्की, पलक्कड़ और मल्लपुरम जिलों के लिए जारी रेड अलर्ट को वापस लेकर ऑरेंज अलर्ट में बदला है। वहीं कोझिकोड, वायनाड, त्रिशूर, एर्नाकुलम, कोट्टायम, अलपुझा और पथानामथिट्टा जिलों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी है।

आंध्र प्रदेश में एसपीएसआर नेल्लोर, प्रकाशम, वाईएसआर कडप्पा, अन्नमय्या, तिरुपति और चित्तूर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कर्नूल, नंद्याल, अनंतपुर, श्री सत्य साईं और बापटल जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है।

और पढ़ें: बंगाल अस्पताल में महिला डॉक्टर पर हमला, रेप की धमकी, तीन गिरफ्तार

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share