अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉर डिपार्टमेंट की वापसी का आदेश दिया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रक्षा विभाग में ‘वॉर डिपार्टमेंट’ नाम की वापसी का आदेश दिया। अब रक्षा सचिव और अधिकारी “सेक्रेटरी ऑफ वॉर” जैसे पदनाम का प्रयोग कर सकेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए देश के रक्षा मंत्रालय में ‘वॉर डिपार्टमेंट’ (War Department) नाम को पुनः प्रयोग करने का आदेश दिया है। इस आदेश के तहत अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ और उनके अधीनस्थ अधिकारी अब आधिकारिक पत्राचार और सार्वजनिक संवाद में “सेक्रेटरी ऑफ वॉर” और “डेप्युटी सेक्रेटरी ऑफ वॉर” जैसे पदनामों का प्रयोग कर सकेंगे।
गौरतलब है कि अमेरिका में रक्षा विभाग (Department of Defense) का नाम 1947 में आधिकारिक रूप से बदल दिया गया था, जब वॉर डिपार्टमेंट को समाप्त कर दिया गया था। ट्रंप का यह फैसला अमेरिकी सैन्य परंपरा को पुनर्जीवित करने का प्रयास माना जा रहा है।
ट्रंप प्रशासन का कहना है कि यह बदलाव प्रतीकात्मक है और इसका उद्देश्य अमेरिकी सेना की ऐतिहासिक पहचान और गौरव को दोबारा सामने लाना है। हालांकि, इस आदेश से विभागीय संरचना या सैन्य संचालन में कोई सीधा बदलाव नहीं होगा।
और पढ़ें: ट्रंप ने कहा– मोदी के साथ हमेशा रहूंगा मित्र, भारत-अमेरिका रिश्तों को लेकर चिंता की बात नहीं
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप का यह कदम अमेरिकी जनता, विशेषकर सैन्य समुदाय को संबोधित करने की रणनीति है। आलोचक इसे एक प्रकार का ‘नॉस्टेल्जिया पॉलिटिक्स’ बता रहे हैं, जिसके जरिए ट्रंप पारंपरिक अमेरिकी सैन्य मूल्यों पर जोर देना चाहते हैं।
वहीं, समर्थकों का कहना है कि यह कदम अमेरिकी सेना की ऐतिहासिक जड़ों को सम्मान देने के साथ-साथ देश की शक्ति और दृढ़ता को प्रदर्शित करेगा।
इस फैसले ने अमेरिका में राजनीतिक बहस छेड़ दी है। जहां एक ओर कुछ लोग इसे गौरवशाली अतीत से जुड़ने का अवसर मान रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ विशेषज्ञ इसे अनावश्यक प्रतीकात्मक कदम करार दे रहे हैं।