वित्त मंत्रालय भले ही शिफ्ट हो गया, लेकिन बजट की छपाई नॉर्थ ब्लॉक में ही होगी
वित्त मंत्रालय के नए भवन में शिफ्ट होने के बावजूद बजट 2026-27 की छपाई नॉर्थ ब्लॉक की पुरानी प्रिंटिंग प्रेस में ही होगी। बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा।
केंद्रीय बजट 2026-27 की प्रस्तुति में अब महज दो सप्ताह का समय बचा है। इस दौरान वित्त मंत्रालय के अधिकारी जहां एक ओर बजट के आंकड़ों और नीतिगत पहलुओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर बजट दस्तावेजों की छपाई को लेकर भी अहम तैयारियां चल रही हैं। सूत्रों के अनुसार, इस बार भी केंद्रीय बजट की अंतिम प्रतियां नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय की प्रिंटिंग प्रेस में ही छापी जाएंगी।
गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय अक्टूबर 2025 में रायसीना हिल स्थित नॉर्थ ब्लॉक से स्थानांतरित होकर नए कर्तव्य भवन परिसर में चला गया था। हालांकि, मंत्रालय के स्थानांतरण के बावजूद बजट छपाई की प्रक्रिया को नए भवन में शिफ्ट नहीं किया जा सका है। बताया जा रहा है कि नए परिसर में प्रिंटिंग प्रेस स्थापित करने को लेकर “गंभीर व्यावहारिक बाधाएं” सामने आईं, जिसके चलते मंत्रालय को पुराने नॉर्थ ब्लॉक की सुविधा पर ही निर्भर रहना पड़ा।
बजट की छपाई एक अत्यंत गोपनीय और संवेदनशील प्रक्रिया मानी जाती है। इसके लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था, सीमित प्रवेश और तकनीकी संसाधनों की आवश्यकता होती है। ऐसे में समय की कमी और बुनियादी ढांचे से जुड़ी चुनौतियों को देखते हुए सरकार ने फिलहाल नॉर्थ ब्लॉक की प्रिंटिंग प्रेस को ही सबसे उपयुक्त विकल्प माना है।
और पढ़ें: क्या रविवार 1 फरवरी को पेश होगा केंद्रीय बजट 2026? समिति लेगी फैसला
केंद्रीय बजट 2026-27 को वित्त मंत्री द्वारा 1 फरवरी को संसद में पेश किया जाएगा। बजट से पहले मंत्रालय द्वारा “हलवा समारोह” जैसी परंपरागत रस्में निभाई जाती हैं, जो बजट छपाई की शुरुआत का प्रतीक होती हैं। इन सभी प्रक्रियाओं के लिए नॉर्थ ब्लॉक की प्रेस लंबे समय से इस्तेमाल में रही है और इसकी व्यवस्था अच्छी तरह स्थापित है।
इस बीच, बजट-पूर्व बैठकों में राज्यों ने जीएसटी दरों में कटौती के बाद राजस्व में कमी और वित्तीय अधिकारों के क्षरण को लेकर चिंता जताई है। ऐसे में आने वाला बजट केंद्र-राज्य वित्तीय संबंधों और आर्थिक दिशा के लिहाज से भी काफी अहम माना जा रहा है।
और पढ़ें: फीफा विश्व कप 2026: टिकटों के लिए 50 करोड़ से ज्यादा अनुरोध, फुटबॉल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह