बॉन्डी बीच हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि के दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को झेलनी पड़ी हूटिंग
बॉन्डी बीच हमले के पीड़ितों की श्रद्धांजलि सभा में प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ को हूटिंग झेलनी पड़ी। कड़ी सुरक्षा के बीच देश ने 15 मृतकों को याद किया।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ को रविवार (21 दिसंबर, 2025) को सिडनी के प्रसिद्ध बॉन्डी बीच पर एक स्मृति सभा के दौरान नाराज़ भीड़ की हूटिंग का सामना करना पड़ा। यह कार्यक्रम एक सप्ताह पहले हुए उस गोलीबारी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें समुद्र तट पर आयोजित यहूदी हनुक्का उत्सव को निशाना बनाया गया था।
देशभर में रविवार को शोक और आत्मचिंतन का दिन मनाया गया। इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों घायल हुए थे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम 6:47 बजे (GMT 7:47), यानी हमले के समय पर, एक मिनट का मौन रखा गया। सरकारी इमारतों पर झंडे आधे झुके रहे और टीवी व रेडियो नेटवर्क ने भी प्रसारण रोककर श्रद्धांजलि दी।
हजारों लोगों की मौजूदगी वाली इस सभा में प्रधानमंत्री अल्बनीज़ समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। सुरक्षा के मद्देनज़र छतों पर स्नाइपर्स, समुद्र में पुलिस नौकाएं और भारी पुलिस बल तैनात था। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही और बाद में जब मंच से उनका नाम लिया गया, तब भीड़ ने प्रधानमंत्री का विरोध किया। वे पहली पंक्ति में पारंपरिक यहूदी टोपी ‘किप्पा’ पहने बैठे थे, लेकिन उन्होंने मंच से संबोधन नहीं किया।
और पढ़ें: बॉन्डी गोलीबारी के बाद ऑस्ट्रेलिया में नफरत भरे भाषण पर सख्ती, नए कड़े कानून लाने की तैयारी
प्रधानमंत्री पर यह आरोप लग रहे हैं कि गाजा युद्ध की शुरुआत के बाद देश में बढ़े यहूदी-विरोधी घटनाओं को रोकने में उनकी सरकार नाकाम रही है। हालांकि सरकार का कहना है कि उसने लगातार यहूदी-विरोध का विरोध किया है और नफरत भरे भाषण को अपराध बनाने वाले कानून भी पारित किए हैं। इसी साल ईरानी राजदूत को भी निष्कासित किया गया था।
न्यू साउथ वेल्स यहूदी बोर्ड के अध्यक्ष डेविड ओसिप ने कहा, “हमने अपनी मासूमियत खो दी है। लेकिन हनुक्का हमें सिखाता है कि अंधेरे में भी रोशनी की उम्मीद रहती है।”
प्रधानमंत्री अल्बनीज़ ने इसी दिन देश की कानून-व्यवस्था और खुफिया एजेंसियों की समीक्षा की घोषणा की। यह हमला आतंकवादी कृत्य माना जा रहा है और इसे इस्लामिक स्टेट से प्रेरित बताया जा रहा है। देशभर में सतर्कता बढ़ा दी गई है ताकि आगे किसी यहूदी-विरोधी हिंसा को रोका जा सके।
और पढ़ें: आप ऑस्ट्रेलिया के हीरो हैं : सिडनी शूटर्स को निहत्थे रोकने वाले अहमद से मिले पीएम एंथनी अल्बनीज़