×
 

संभल हिंसा मामले में पुलिसकर्मियों पर FIR का आदेश देने वाले CJM का तबादला

संभल हिंसा में पुलिस पर FIR का आदेश देने वाले CJM विभांशु सुधीर का इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तबादला कर सुल्तानपुर भेजा, जबकि 14 न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को 14 न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया है, जिनमें संभल के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) विभांशु सुधीर भी शामिल हैं। विभांशु सुधीर वही न्यायिक अधिकारी हैं जिन्होंने वर्ष 2024 में संभल में हुई हिंसा के दौरान एक युवक को गोली मारे जाने के मामले में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था।

हाईकोर्ट के इस आदेश के तहत अब आदित्य सिंह, जो चंदौसी में सिविल जज (सीनियर डिवीजन) के पद पर तैनात थे, उन्हें संभल का नया मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। वहीं, विभांशु सुधीर को अब सिविल जज (सीनियर डिवीजन), सुल्तानपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

गौरतलब है कि 19 जनवरी को CJM विभांशु सुधीर ने संभल पुलिस को निर्देश दिया था कि नवंबर 2024 में हुई सांप्रदायिक हिंसा के दौरान एक युवक को गोली लगने के मामले में तत्कालीन सर्किल ऑफिसर (CO) अनुज चौधरी और संबंधित थाना प्रभारी (SHO) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। इस आदेश के बाद मामला काफी चर्चा में आ गया था।

और पढ़ें: फर्जी जनहित याचिका पर ₹5 लाख जुर्माने को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की

संभल पुलिस ने इस आदेश पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि वह CJM कोर्ट के आदेश के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट का रुख करेगी। पुलिस का कहना है कि वह कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार, कन्नौज में फास्ट ट्रैक कोर्ट के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरेंद्र नाथ को अब कन्नौज के विशेष POCSO न्यायालय में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। वहीं, इस पद पर कार्यरत अलका यादव को अब गोंडा में इसी पद पर भेजा गया है।

इस तबादले को न्यायिक प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा बताया जा रहा है, हालांकि संभल हिंसा मामले से जुड़े घटनाक्रम के कारण यह निर्णय खासा चर्चा का विषय बना हुआ है।

और पढ़ें: कृपया जनता की रक्षा करें: ममता बनर्जी ने CJI सूर्यकांत से संविधान, न्यायपालिका और लोकतंत्र की सुरक्षा की अपील की

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share