पुतिन ने ट्रंप की तारीफ की, लेकिन यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइल देने पर अमेरिका को चेताया
पुतिन ने ट्रंप की तारीफ करते हुए यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइल देने पर अमेरिका को चेताया। कहा, यह रूस-अमेरिका संबंध बिगाड़ेगा, पर युद्ध का संतुलन नहीं बदलेगा।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि यदि यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें दी जाती हैं तो दोनों देशों के संबंध बुरी तरह प्रभावित होंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इन मिसाइलों से युद्धक्षेत्र की स्थिति में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा। दिलचस्प बात यह है कि पुतिन ने हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ करते हुए उनकी मुलाकात को सकारात्मक बताया।
जानकारी के अनुसार, पुतिन की यह टिप्पणी अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस के बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने कहा था कि यूक्रेन ने लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलें मांगी हैं और वॉशिंगटन इस पर विचार कर रहा है। पुतिन ने कहा कि इन मिसाइलों का इस्तेमाल बेहद खतरनाक होगा और यह रूस-अमेरिका रिश्तों को एक नए टकराव की ओर ले जाएगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि ऐसी मिसाइलों का प्रयोग अमेरिकी सैनिकों की सीधी तैनाती के बिना संभव नहीं है। हालांकि, रिपोर्टों के मुताबिक अमेरिका के पास इन मिसाइलों का पर्याप्त भंडार नहीं है क्योंकि अधिकतर नौसेना के लिए सुरक्षित रखा गया है।
आगे की दिशा में, पुतिन ने स्पष्ट किया कि रूस की वायु रक्षा प्रणाली इन खतरों से निपटने के लिए तैयार हो जाएगी और शक्ति संतुलन में कोई बदलाव नहीं होगा। साथ ही उन्होंने पश्चिमी देशों को रूसी तेल ले जा रहे जहाजों को जब्त न करने की चेतावनी दी और कहा कि यह ‘समुद्री डकैती’ के बराबर है। उन्होंने संकेत दिया कि न्यू स्टार्ट संधि जैसे वैश्विक हथियार नियंत्रण समझौते को भी बढ़ाया जा सकता है।
और पढ़ें: जापान ने अमेरिकी टॉमहॉक मिसाइलों से लैस किया युद्धपोत, चीन और उत्तर कोरिया पर बढ़ा दबाव
और पढ़ें: मैनचेस्टर सिनेगॉग पर आतंकवादी हमला, दो की मौत और कई घायल